
पूर्व पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि गबन करने का आरोप
राजनांदगांव। Pradhan Mantri Awas Yojana : रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 राजनांदगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत सामने आई है। पूर्व पार्षद पर आवास योजना की राशि गबन का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की गई है। हितग्राही चंद्रशेखर नेताम ने पत्नी पूर्णिमा नेताम एवं ससुर सुकलाल कतलाम निवासी रेवाडीह जिनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आया था।
जिसमें पूर्व भाजपा पार्षद मुकेश ध्रुव एवं भाजपा युवा जिला मंत्री उज्वल कसेर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए दोनों हितग्राही के खाते में आई राशि निकलवा कर मकान बनाने के लिए 1.20लाख राशि जून 2023 में और 1.20लाख राशि अगस्त 2023 में पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री उज्वल कसेर के कहने पर महेन्द्र नेताम को दिया गया।
जिस राशि को लेने के बाद आज तक मुकेश ध्रुव एवं उज्वल कसेर द्वारा मकान का निर्माण नहीं कराया गया है। राशि की मांग करने पर अपना राजनीतिक पहुंच बताकर हितग्राही को जो करना है कर लो। मेरे खिलाफ शिकायत कर दो बोला जाता है। राशि लौटाया जा रहा है और न मकान का निर्माण चालू कराया जा रहा है। पूरे वार्ड में इनके द्वारा अनगिनत हितग्राहियों से आवास योजना में पैसा लिया जा रहा है। प्रार्थी ने एसपी को आवेदन देकर जांच की मांग की है।
Published on:
14 Oct 2023 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
