
जबलपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 31 अगस्त तक चार ट्रेनों का स्टापेज होगा मदन महल तक
राजनांदगांव. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा। इसके चलते जबलपुर जाने वाली ट्रेनों को 31 अगस्त तक मदन महल रेलवे स्टेशन तक चलाया जाएगा।
जबलपुर रेलवे स्टेशन में होगा विद्युतीकरण
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार विद्युतीकार्य के कारण जबलपुर रेलवे स्टेशन से होकर आने एवं जाने वाली गाडिय़ों को निकटतम रेलवे स्टेशनों में ठहराव दिया जा रहा है।
जबलपुर के पहले स्टेशन का स्टापेज
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल से जबलपुर जाने वाली कुछ गाडिय़ों को जबलपुर के स्थान पर 4 किलोमीटर पहले मदन महल रेलवे स्टेशन तक ही चलाई जाएगी एवं वापसी में मदन महल रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी।
नागपुर की गाडिय़ां 31 अगस्त तक
नागपुर रेल मंडल से जबलपुर जाने एवं आने वाली चार गाडियां जो 30 जून तक चल रही थी जिसका परिचालन में 31 अगस्त तक मदन महल रेलवे स्टेशन में ही समाप्त की जाएगी एवं मदन महल रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी।
नागपुर रेल मंडल की ये गाडिय़ां होगी प्रभावित
गाड़ी संख्या 51704 घंसौर-जबलपुर पैसेंजर
गाड़ी संख्या 51705 जबलपुर- घंसौर पैसेंजर
गाड़ी संख्या 51706 घंसौर-जबलपुर पैसेंजर
गांड़ी संख्या 51707 जबलपुर-घंसौर पैसेंजर
Published on:
29 Jun 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
