
CG Fraud News: मोहला थाना में एक ग्रामीण ने बेटे को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी चंद्रप्रकाश रामटेके निवासी कोर्रामटोला ने शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम खुर्सेकला निवासी सुकलाल मंडावी द्वारा उसके पुत्र उमेश कुमार रामटेके को पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए लेकर नौकरी नहीं लगाई और धोखाधड़ी किया है।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी सुकलाल मंडावी के द्वारा उसके पुत्र को पुलिस में भर्ती को दौरान नौकरी लगाने रकम की मांग की थी। जिसमें से उसने आरोपी को ग्राम कटटापार में 80 हजार रुपए नकदी घर के जेवरात को गिरवी रखकर दिया था।
1 लाख रुपए रिश्तेदारों से उधार मांग कर दिया था। आज तक विभाग में नौकरी नहीं लगाई और न ही रकम वापस किया है। पुलिस आरोपी सुकलाल मंडावी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Updated on:
26 Mar 2025 11:25 am
Published on:
26 Mar 2025 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
