18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Mahila Suraksha: महिला सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर होती है सिर्फ बातें, महिला प्रसाधन में ताला लटक रहा, शौचालय की सुविधा नहीं

Patrika Mahila Suraksha: महिलाओं के साथ ही ग्राहकी करने बाजार पहुंचने वाली महिलाओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या पिछले दशकों से बनी हुई। लगातार सार्वजनिक शौचालय की मांग के बाद भी निगम व जिला प्रशासन ऐसे गंभीर समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Patrika Mahila Suraksha: महिला सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर होती है सिर्फ बातें, महिला प्रसाधन में ताला लटक रहा, शौचालय की सुविधा नहीं

Patrika Mahila Suraksha: शहर के बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होना भी महिला सुरक्षा व उनके अधिकारों का हनन है। मुख्य बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से यहां व्यापार करने वाली महिलाएं, दुकानों में कार्यरत युवती व महिलाएं, पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं के साथ ही ग्राहकी करने बाजार पहुंचने वाली महिलाओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या पिछले दशकों से बनी हुई। लगातार सार्वजनिक शौचालय की मांग के बाद भी निगम व जिला प्रशासन ऐसे गंभीर समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Patrika Mahila Suraksha: सेल्फ डिफेंस के लिए कराते-जूड़ो जैसे निशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगे, कार्यशाला महिलाओं ने बेबाकी से रखी बात

गोल बाजार में एक छोटा सा महिला प्रसाधन है, वहां भी ताला लटक रहा है। इसके बाद एक प्रसाधन बाजार से तकरीबन 300 मीटर दूर शनि मंदिर के पास है, तो इधर गुरुद्वारा चौक पर स्थित है। ऐसे में गोलबाजार, गुड़ाखू लाइन, मानव मंदिर चौक व जय स्तंभ चौक क्षेत्र के मुख्य बाजार क्षेत्र के बाजार में गुमटी व पसरा लगाकर दुकानदारी करने वाली महिलाओं के साथ ग्राहकी करने वाली महिलाएं प्रसाधन की व्यवस्था ढूंढते फिरती हैं।

कामकाजी भी परेशान हो रहीं

बाजार क्षेत्र में रोजाना महिलाओं की आवाजाही होती है। इसके अलावा यहां नियमित दुकानों में काम करने आने वाली युवती-महिला व पसरा लगाने वाली महिलाओं को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में उनके सामने प्रसाधन की बड़ी समस्या होती है। गोल बाजार क्षेत्र में पसरा लगाने वाली महिलाओं ने बताया कि एक छोटा सा शौचालय यहां बना है, लेकिन वहां ताला लटक रहा है।

जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराएंगे

नगर निगम ईई यूके रामटेके ने कहा बाजार क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक शौचालय बनवाया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। पहले से मौजूद प्रसाधन का भी उपयोग किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग