28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार्डर में घिरे हुए माओवादियों की बौखलाहट, सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को किया आग के हवाले …

मानपुर क्षेत्र के औधी थाना के सरखेड़ा और गौतमपुर-पेंदोड़ी के बीच की घटना

2 min read
Google source verification
Fury of Maoists surrounded in the border, two vehicles engaged in road construction were set on fire ...

बार्डर में घिरे हुए माओवादियों की बौखलाहट, सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को किया आग के हवाले ...

राजनांदगांव. बार्डर क्षेत्र में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस व सुरक्षा बल के जवान तैनात है। तीनो राज्यों की फोर्स से घिरे माओवादियों द्वारा बौखलाहट में जिले के औधी थानाक्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दहशत फैलाने की कोशिश की है।

जिले के मानपुर मुख्यालय के औंधी थाना क्षेत्र में बीती रात हार्डकोर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने यहां के सरखेड़ा और घोोड़ाझरी के बीच सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी कर दी। नक्सलियों ने दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी हाईवा लैंड मार्क कंस्ट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल गोरखनाथ बघेल मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।

सरखेड़ा और घोड़ाझरी के बीच की घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात को लगभग दो दर्जनभर बंदूकधारी माओवादी औधी थानाक्षेत्र के सरखेड़ा और घोड़ाझरी के बीच हो रहे सड़क निर्माण के पास पहुंचे। इस दौरान माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे हाईवा क्रमांक सीजी 07 बीई 8040 और हाइवा क्रमांक सीजी 07 डीजे 4240 को आग सके हवाले कर दिया। घटना में दोनो वाहने जल गई है। इसके अलावा माओवादियों द्वारा निर्माण हो रहे सड़क को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

औधी थाना से महज 6 किलो मीटर दूर में घटना

नक्सलियों ने जिस गंाव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है वह औंधी थाना से महज 6 किलो मीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी पुलिस को माओवादियों के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि घटना स्थल महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा है। घटना को अंजाम देने वाले माओवादी चातगांव और कोरची दलम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पूर्व भी नक्सलियों ने सीता गांव के भीतर निर्माण कार्य में लगे आधा दर्जन गाडिय़ां को आग के हवाले कर दिया था। आगजनी की वजह से हाइवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।

क्लीनर और ड्राइवर को धमकाया

बताया जा रहा है कि वर्दीधारी माओवादी आगजनी के पहले गाडिय़ों में सवार क्लीनर और ड्राइवर को धमका कर वहां से भगा दिया था। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस व सुरक्षा बल के जवान माओवादियों की तलाश में क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। माओवादियों के महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र से यहां पहुंच कर क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम देने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। फिलहाल पुलिस माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

सर्चिंग तेज कर माओवादियों की तलाश की जा रही है

एएसपी नक्सल आपरेशन गोरखनाथ बघेल ने कहा कि औधी थाना क्षेत्र में बीती रात को माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। माओवादी बौखलाहट में दहशत फैलाने इस तरह की हरकत कर रहे हैं। क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर माओवादियों की तलाश की जा रही है।