
नियम विरूद्ध दुकान को फिर चालू कर दिया गया है।
राजनांदगांव. बिना पूर्णता प्रमाण पत्र के दुकान संचालन का खुलासा होने के बाद निगम प्रशासन द्वारा विशाल मेगा मार्ट दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई थी। शनिवार को नियमों को ताक में रखकर दुकान को फिर से शुरू कर दिया गया। दुकान को फिर से शुरू करने किसने अनुमति दी है, इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। इस संबंध में जानकारी लेने आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को फोन लगाने पर मोबाइल बंद बताया गया। वहीं नजूल शाखा के अधिकारी यूके रामटेके को दस बार फोन लगाने पर भी अधिकारी ने फोन रिसिव नहीं किया। नियम विरूद्ध बिल्डिंग तैयार करने और दुकान खोलने का मामला सामने आने पर दुकान को सील किया गया था फिर आखिर किसकी इजाजत पर दुकान खोला गया यह जांच का विषय है।
जांच में और कई मामले खुलने की संभावना
इस मामले की कड़ाई के साथ जांच करने पर निगम के नजूल शाखा के अधिकारियों की कई और अनैतिक काम करने का खुलासा होगा। अब सवाल यह उठता है कि इसकी जांच निगम प्रशासन द्वारा ईमानदारी से कराई जाएगी या दोषी अफसरों पर मेहरबानी बरती जाएगी। फिलहाल लगातार सामने आ रहे खुलासे से यह तो साबित हो गया है कि निगम के अधिकारियों व दुकान संचालक की मिली भगत से सारे नियम कायदे दर किनार कर दिया गया है।
आवासीय डायवर्सन में ३ मंजिला दुकान
विशाल मेगा मार्ट दुकान खोलने में संचालक द्वारा बिना पूर्णता प्रमाण पत्र के दुकान खोलने व व्यवसायिक डायवर्सन के प्लाट में नियम विरुद्ध तीन मंजिला बिल्डिंग खड़ा करने का खुलासा हुआ है। इस मामले में निगम के अधिकारियों की मनमानी सामने आया है। अधिकारियों द्वारा मेगामार्ट दुकान के तैयार होने से लेकर खोलने तक संचालक द्वारा किए गए नियम विरुद्ध काम में पूरा-पूरा सहयोग किया गया है।
प्लिन्थ पूर्णता प्रमाण पत्र भी नहीं
अनुज्ञा जारी करने के मामले में निगम के भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारियों की अंधेरगर्दी लगातार सामने आ रही है। दुकान संचालक द्वारा निगम में अनुज्ञा के लिए आवेदन करने के बाद निगम के अधिकारियों को नियम के अनुसार जमीन की पड़ताल व मापदंड की जांच कर प्लिन्थ पूर्णता प्रमाण पत्र देकर अनुज्ञा जारी करना था, लेकिन इस मामले में भी अधिकारियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई है। जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार बिना प्लिन्थ प्रमाण पत्र के जारी अनुज्ञा अवैध माना जाता है।
संपूर्ण जानकारी मंगाई जाएगी
नगरिय प्रशासन मंत्री, शिव डहरिया ने कहा कि नगर निगम में इस तरह का कोई खेल हो रहा होगा तो इसकी संपूर्ण जानकारी मंगाई जाएगी। इसके बाद जांच उपरांत अनियमितता सामने आने पर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Published on:
09 Jun 2019 05:02 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
