CG News: मोहड़ में रेत तस्करी के दौरान हुए गोलीकांड मामले में अभाविप का नाम आने का बवाल थमा नहीं है और फिर से रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इसमें भी भाजपा से जुड़े एक नेता की गाड़ी पकड़े जाने की जानकारी सामने आई है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई लगातार की जा रही है।
राजस्व टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर राजनांदगांव ब्लाक के ग्राम सुरगी और धीरी तथा डोंगरगांव ब्लाक के बरगांव नदी घाट में अवैध रेत एवं मुरूम परिवहन पर 5 वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई।
एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा ने ग्राम सुरगी में रेत और मुरूम के अवैध परिवहन करने पर जब्ती की कार्रवाई की। ग्राम सुरगी में रेत से भरी हाइवा सीजी 08 बीसी 7415 तथा मुरूम से भरी हाइवा सीजी 04 एचएम 8461 की जब्ती की गई है। इसके साथ ही जेसीबी सीजी 08 पी 5746 डी तथा ट्रैक्टर सीजी 08 एआर 7810 को जब्त की गई है। इसी तरह एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बरगांव नदी घाट से अवैध रूप से रेत भरा हुआ ट्रैक्टर जब्त किया गया।
जिले में एक भी रेत खदान स्वीकृत नहीं है। मोहड़ में रेत तस्करी के दौरान हुई फायरिंग से जिले और प्रदेश में खनिज माफियाओं को भाजपाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर कांग्रेस हमलावर है। इस बीच जिले में फिर से खनिज संपदाओं की अवैध तस्करी करते गाड़ियों के पकड़े जाने से साफ हो गया है कि शासन-प्रशासन का भय खत्म हो गया है या फिर राजनीति से जुडे़ लोग ही ऐसे गैर कानूनी कार्याें में संलिप्त होकर नियमों को ठेंगा दिखा रहे और सरकार को रायल्टी के रूप में मिलने वाले टैक्स की भी चोरी कर रहे हैं।
Updated on:
19 Jun 2025 01:24 pm
Published on:
19 Jun 2025 01:23 pm