
Vegitable Price Hike: राजनांदगांव जिले में एक बार फिर सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। लोकल बाडियो से सब्जियों की आवक अचानक कम होने के कारण, बाजार में सब्जियों के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है। खासकर टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है। जो टमाटर 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 40 से 50 रुपये किलो तक बिक रहा है।
इसके अलावा अन्य सब्जियों की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं, जिससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है और महंगाई का असर हर घर में महसूस किया जा रहा है। अब घर-घर में सब्जियों का स्वाद भी बदलता हुआ नजर आ रहा है। सब्जी विक्रेता भुनेश्वरी पटेल ने बताया कि वर्तमान में लोकल सब्जियों की आवक काफी कम हो गई है। ज्यादातर सब्जियां अब दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश से आ रही हैं। इसी कारण से कीमतों में अचानक वृद्धि हुई है।
टमाटर 40 से 50 रुपए किलो
गोभी 80 से 90 रुपए किलो
करेला 70 से 80 रुपए किलो
भिंडी 90-100 रुपए किलो
बरबट्टी 60-80 रुपए किलो
डेंसं 80 -100 रुपए किलो
मिर्च 100 रुपए किलो
परवल 60 -80 रुपए किलो
खीरा 40 से 50 रुपए किलो
Updated on:
20 Nov 2025 04:13 pm
Published on:
20 Nov 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
