25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के कमर में होता था दर्द, बेटी ने महुआ इकट्ठा करने बना दी मशीन

कबाड़ से छात्रा ने ऐसा यंत्र बनाया है कि महुआ बीनने में आसानी होती है। वहीं 9 वीं के छात्र जागेश्वर कुमार ने अपने पिता के हाथ फैक्चर हो जाने पर गले में लटकाए जाने वाले पट्टे से छुटकारा दिलाने के लिए हाथ को सहारा दिलाने वाले यंत्र का निर्माण कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
.

Rukhmani made a machine to collect Mahua

इंस्पायर अवार्ड मानक 2021-22 के जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन में मोहला ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुगाटोला के 2 व कोर्रामटोला के 1 विद्यार्थी के मॉडल के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किए गए हैं।

प्रदर्शनी में रुखमणि पिता हीरालाल माहले कक्षा 9 वीं की छात्रा ने मां के कमर दर्द की परेशानी को दूर करने के लिए महुआ बीनने वाली मशीन बनाई है। कबाड़ से छात्रा ने ऐसा यंत्र बनाया है कि महुआ बीनने में आसानी होती है। वहीं 9 वीं के छात्र जागेश्वर कुमार ने अपने पिता के हाथ फैक्चर हो जाने पर गले में लटकाए जाने वाले पट्टे से छुटकारा दिलाने के लिए हाथ को सहारा दिलाने वाले यंत्र का निर्माण कर दिया।

इसी तरह मोहला ब्लॉक से ही पूर्व माध्यमिक शाला कोरामटोला से दीपेश्वरी पिता यवन कुमार कक्षा 9 वीं की छात्रा ने अपने पिता को कांटेदार निम्बू के पेड़ से निम्बू तोड़ने में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने नीबू कटर यंत्र बना दिया है। बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि जिला स्तर पर 26 मॉडल को प्रदर्शनी के लिए भेजा गया था जिसमें 3 मॉडल को राज्य स्तर के लिए चुना गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में नवीन गतिविधियों व शिक्षा गुणवत्ता के लिए मोहला ब्लॉक पूर्व से अलग पहचान बना चुका है। मोहला के बच्चों के चयन होने पर विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोन्हारे, ओएसडी कमल कपूर बंजारे, प्राचार्य अमर सिंग नेताम, जीपी लाडेश्वर, प्रभारी शिक्षक उदयकरण देशमुख, मिलिंद रतन साकरे, हितेश्वरी कोरेटी, इंद्रेश साहू, सीएसी गैंदलाल देवांगन, सनत देवहारे ने हर्ष व्यक्त किया।