
इंटर कनेक्शन: आज शाम को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी
राजनांदगांव। CG News : शहर के कौरिनभाठा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को इंटर कनेक्शन का काम होगा। इंटर कनेक्शन काम की वजह से दर्जनभर क्षेत्रों में पानी सप्लाई का काम बाधित होने की संभावना है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शहर के वार्ड 43 कौरिन भाठा और बग्गा पेट्रोल पंप के पास 12 अक्टूबर गुरुवार को इंटर कनेक्शन किया जाना है।
काम की वजह से आरके नगर टंकी (क्षमता 16 लाख लीटर) एवं बसंतपुर हास्पिटल परिसर नया टंकी (क्षमता 17.50 लाख लीटर) से 12 अक्टूबर की शाम पेयजल सप्लाई विलंब से होने की संभावना है। 13 अक्टूबर की सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।
इन टंकियों मेें जल भराव नहीं होगा
आयुक्त ने बताया कि आरके नगर टंकी आरके नगर, अनुपम नगर, सहदेव नगर, कौरिनभाठा, सर्र्र्किट हाउस, सृष्टि कॉलोनी, कुंज विहार कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, जल तरंग कॉलोनी, हाउसिंंग बोर्ड कॉलोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर, आर्शीवाद कॉलोनी, हरिओम नगर, रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मी नगर, जीवन-ए कॉलोनी, गांधी नगर, चंद्रा कॉलोनी एवं आशा नगर, हॉस्पिटल परिसर नया टंकी बसंतपुर, क्लब चौक, तेलीपारा, ग्रीन सिटी, राजीव नगर बसंतपुर, बंगालीचाल, भोईपारा, हॉस्पिटल कॉलोनी शिव नगर में पानी सप्लाई बाधित रहेगी।
Published on:
12 Oct 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
