13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव में IPL फीवर.. देश की इन 8 टीमों के बीच होगा महामुकाबला, आज से होगी शुरुआत

Cricket Match: दिग्विजय स्टेडियम में एक बार फिर छह साल बाद दर्शकों को फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। वहीं खिलाड़ियों और वीआईपी मेहमानों के लिए एक अलग गेट होगा।

2 min read
Google source verification
IPL fever in Rajnandgaon .. There will be a big match between these 8 teams of the country, it will start from today

राजनांदगांव में IPL फीवर.. देश की इन 8 टीमों के बीच होगा महामुकाबला, आज से होगी शुरुआत

Rajnandgaon news: दिग्विजय स्टेडियम में एक बार फिर छह साल बाद दर्शकों को फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। एक बार फिर हमारा दिग्विजय स्टेडियम रानी सूर्यमुखी देवी अखिल भारतीय फ्लड लाइट क्रिकेट स्पर्धा के लिए तैयार है। स्पर्धा की शुरुआत आज से होगी। पहला मैच शाम को 5.30 बजे से राजनांदगांव व उड़ीसा के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच रात 9 बजे से छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन व वीटीसीडी नागपुर के मध्य खेला जाएगा।

35 हजार क्षमता वाली दिग्विजय स्टेडियम में इस साल क्रिकेट प्रेमियों को अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा। दूधिया रोशनी में होने वाले मैच को देखने के लिए दर्शक स्टेडियम में दो गेट से प्रवेश करेंगे। पहला गौशाला वाला एरिया से और दूसरा रिंग रोड इंट्री (IPL MATCH) कर स्टेडियम में पहुंचेंगे। वहीं खिलाड़ियों और वीआईपी मेहमानों के लिए एक अलग गेट होगा। स्टेडियम के आसपास ही पार्किंग की सुविधा रहेगी।

यह भी पढ़े: Divyangjan Rights Rules 2023: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब विकलांगों को भी मिलेगी ये खास सुविधाएं

रायपुर से मंगाया गया है डग आउट

मिली जानकारी अनुसार इस स्पर्धा में दर्शकों के मनोरंजन और खेल में रोमांच लाने के लिए आईपीएल मैच की तर्ज पर कई नियमावली रखी गई है। खिलाड़ियों के बैठने के लिए रायपुर से डग आउट मंगाया गया। इसके अलावा एक बड़ी स्क्रीन भी रायपुर से मंगाई गई है। इस स्पर्धा के लिए अंपायर व स्कोरर भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नियुक्त कर भेजा जा रहा है।

स्पर्धा में ये टीमें ले रहीं हिस्सा

इस स्पर्धा में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें राजनांदगांव क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन, उड़ीसा क्रिकेट (Rajnandgaon cricket) एसोसिएशन, वीटीसीए नागपुर, लाल बहादुर शास्त्री दिल्ली, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन नागपुर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की टीम शामिल हैं।

यह भी पढ़े: हो जाइए सावधान... अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक करते ही हो गए दो खाते खाली

सभी टीमों को दो पुल में बांटा गया है

ग्राउंड इंचार्ज अनिश राठौर ने बताया कि इन टीमों को दो पुल में बांटा गया है। एक-एक पुल में तीन-तीन लीग मैच खेले जाएंगे। दोनों पुल से दो-दो टीमें सेफा में पहुंचेंगी। रोजाना दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच शाम 5.30 बजे से 8.30 बजे तक होगा। दूसरा मैच 9 बजे से 12 बजे तक खेला जाएगा। जो क्रिकेट प्रेमी मैदान तक मैच देखने नहीं पहुंच पाएंगे।

आईपीएल के बाद बनाया गया शेड्यूल

चूंकि अभी पूरा देश आईपीएल मैच का रोमांच देख रहे थे। ऐसे में राजनांदगांव में होने वाले रानी सूर्यमुखी देवी अभा फ्लड लाइट क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन आईपीएल शेड्यूल के बाद रखा गया है। 28 को आईपीएल मैच खेला गया, इसके बाद 29 से यहां की स्पर्धा शुरू हो रही है। बता दें कि इस स्पर्धा में कुछ आईपीएल खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़े: दर्दनाक हादसा: NH-30 पर दो ट्रेलर के जबरदस्त भिड़ंत से लगी आग, जिंदा जलकर एक ड्राइवर की मौत