
राजनांदगांव. जिले के अंतिम छोर माओवाद प्रभावित क्षेत्र औंधी थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में जिला पुलिस बल और आईटीबीपी के 27 वी. वाहिनी की रात दिन सतत निगरानी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 45 मीटर लंबा नदी पुलिया बनकर तैयार हो गया है। जिससे ग्रामीणों के लिए विकास के कई रास्ते खुल गए हैं।
आईईडी लगाकर ब्लास्ट किया
पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों द्वारा निर्माण के दौरान कार्य बाधित करने के मकसद से आधी रात को आईईडी ब्लास्ट भी किया, लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने लगातार क्षेत्र में दबाव बनाते हुए अबाध गति से पुलिया निर्माण कार्य को सम्पन्न कराया।
मनोबल गिराने की कोशिश की
पुलिया निर्माण कार्य को सतत सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्माण स्थल के पास ग्राम गट्टेपायली में अस्थायी कैम्प की स्थापना की गई। नक्सलियों द्वारा लगातार कैम्प के जवानों को नुकसानों पहुंचाकर मनोबल गिराने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षा बलों ने न पूरे निर्माण कार्य के दौरान अपनी ताकत झोक दी।
किया नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम
जवानों जान और माल की सुरक्षा के साथ ही ग्राम गट्टेपायली में ही चिकित्सा शिविर का आयोजन, बोर पम्प का लोकार्पण व सिंटेक्स टंकी लगाने में विशेष योगदान देकर नक्सलियों के मंसूबो को नाकाम किया।
इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इस पुल को सफलता पूर्वक बनाने में आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के सेनानी अजय निर्मल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर तारकेश्वर पटेल, एसडीओपी, मानपुर आकाश राव गिरेपुन्जे, उप सेनानी पुरुषोत्तम व रमेश के अलावा अधिकारियों व जवानों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
Published on:
01 May 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
