27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगी के लिए बसपा से गठबंधन बना जी का जंजाल, डोंगरगांव सीट देने पर नाराज हुए कार्यकर्ता

प्रदेश की 90 में से 35 सीटें बसपा को देने के समझौते के तहत जिले की दो सीटों डोंगरगांव और डोंगरगढ़ को बसपा को देने के फैसले के बाद यहां नाराजगी दिखने लगी है।

2 min read
Google source verification
patrika

जोगी के लिए बसपा से गठबंधन बना जी का जंजाल, डोंगरगांव सीट देने पर नाराज हुए कार्यकर्ता

राजनांदगांव. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बीएसपी के साथ सीटों के बंटवारे के बाद राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में आक्रोश पनपने लगा है। प्रदेश की 90 में से 35 सीटें बसपा को देने के समझौते के तहत जिले की दो सीटों डोंगरगांव और डोंगरगढ़ को बसपा को देने के फैसले के बाद यहां नाराजगी दिखने लगी है।

पार्टी से जुड़े सूत्र और राजनीतिक जानकार फैसले पर आश्चर्च जता रहे हैं। हालांकि इस सीट को लेकर फैसला बदले जाने के संकेत मिले हैं। जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी और बसपा प्रमुख मायावती के बीच हुए गठबंधन के बाद आज दोनों पार्टियों ने सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया है।

डोंगरगांव और डोंगरगढ़ से बसपा लड़ेगी चुनाव
सीटों के बंटवारे के बाद जो तस्वीर सामने आ रही है उसके मुताबिक जिले की छह सीटों में से दो सीटें डोंगरगांव और डोंगरगढ़ बसपा को दी गई हैं जबकि चार सीटों राजनांदगांव, खैरागढ़, खुज्जी और मोहला-मानपुर पर जोगी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

डोंगरगांव में वोटों का गणित

ओबीसी - 87288
एसटी वर्ग - 46430
एससी वर्ग - 278578
सामान्य - 9286
अल्पसंख्यक - 14858
कुल - 185720

बेहतर संगठन डोंगरगढ़ में
जिले में बसपा की राजनीति पर नजर डालें तो उनका सबसे बेहतर संगठन डोंगरगढ़ में है। इसके अलावा राजनांदगांव में पार्टी की सक्रियता अच्छी है। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में संगठन की गतिविधियां खास नहीं हैं।

पार्टी के नेता भी मानते हैं कि डोंगरगढ़ में वे बेहतर हैं तो डोंगरगांव में कमजोर। बसपा के पास डोंगरगांव से चुनाव लडऩे के लिए कोई मजबूत उम्मीदवार भी नहीं हंै, ऐसे में डोंगरगांव का फैसला समझ से परे है।

बौद्ध समाज के वोट
जोगी की पार्टी के बसपा के साथ समझौते के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि इस जिले की एक सीट डोंगरगढ़ बसपा के खाते में जा सकती है। इसकी वजह यह है कि डोंगरगढ़ में बौद्ध समाज के वोट बहुतायत में हैं।

डोंगरगढ़ सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट भी है। ऐसे में यही माना जा रहा था कि जोगी ये सीट बसपा को दे देंगे लेकिन एक और सीट यहां से बसपा को जाएगी, ऐसी संभावना किसी को नहीं थी।

जनता कांग्रेस में डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र को लेकर नेता लगातार मेहनत कर रहे थे। इस क्षेत्र के एक जनपद सदस्य सहित लोधी समाज के एक नेता ने यहां गांव-गांव में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया था। ऐसे में पार्टी द्वारा इस सीट को बसपा को दे दिए जाने से नेताओं में नाराजगी की स्थिति है।

ऐसी खबर मिली है कि इस निर्णय को लेकर इस्तीफे तक की पेशकश की जा रही है। हालांकि पार्टी के सूत्र इस बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन डोंगरगांव में वोटों के गणित को लेकर पार्टी प्रमुख जोगी से मिलने की तैयारी नेताओं ने कर ली है।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग