24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव के चुनावी सभा में गरजे जेपी नड्डा, कहा – कांग्रेस सिर्फ अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं…

CG Election 2023 : पहले चरण की हाईप्रोफाइन सीट राजनांदगांव में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
राजनांदगांव के चुनावी सभा में गरजे जेपी नड्डा

राजनांदगांव के चुनावी सभा में गरजे जेपी नड्डा

राजनांदगांव। cg election 2023 : पहले चरण की हाईप्रोफाइन सीट राजनांदगांव में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां ठेलकाडीह में आयोजित आमसभा में जेपी नड्डा ने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। वहीं कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा, "कांग्रेस ने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा, उन्होंने केवल अपने और अपने परिवार के बारे में सोचा। वे छत्तीसगढ़ में विकास के किसी भी काम का जिक्र नहीं कर सकते। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को इसका नाम दिया। उन्होंने शासन किया लेकिन उन्होंने चिंता नहीं की छत्तीसगढ़।

यह भी पढ़ें : सिर पर लाल गमछा और हाथ में हंसिया लिए राहुल गांधी ने की धान की कटाई, सीएम बघेल का भी दिखा ये अनोखा अंदाज

बता दें कि राजनांदगांव सीट से रमन सिंह और गिरीश देवांगन का मुकाबला है। ऐसे में जीत के लिए बीजेपी एडी चोटी का जोर लगा रही है। बीजेपी अध्यक्ष से पहले अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। वहीं अब जेपी नड्डा ने चुनावी सभा और रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की है।

बता दें कि प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 7 नंवबर को होगी। जिसमें राजनांदगांव और कवर्धा की हाईप्रोफाइल सीट भी शामिल है। ऐसे में यहां जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस लगातार चुनाव अभियान कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग