
कविता और दीपक निषाद ने आदर्श विवाह में शादी कर समाज में पेश की मिशाल ...
राजनांदगांव. संस्कारधानी में छत्तीसगढ़ निषाद समाज द्वारा लगातार पिछले 3 वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह का पुण्य कार्य संपन्न कराया जा रहा था। चतुर्थ वर्ष भी अक्षय तृतीय 26 अप्रैल 2020 को जिला स्तरीय सामुहिक आदर्श विवाह भर्रेगांव क्षेत्रीय अध्यक्ष छगनलाल निषाद के नेतृत्व में धामनसरा में आयोजित थी।
समाज के राजनांदगांव मीडिया प्रभारी चैनकुमार सोनवानी निषाद ने बताया कि वैश्विक कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष निषाद समाज सामुहिक आदर्श विवाह का आयोजन नहीं कर पाया। सर्वप्रथम डोंगरगांव में क्षेत्रीय अध्यक्ष व नगरपंचायत अध्यक्ष हीरा भाई निषाद के नेतृत्व में डोंगरगांव कृषि मंडी में विशाल 51 जोड़ें सामूहिक आदर्श विवाह तत्कालीन मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। द्वितीय वर्ष भर्रेगांव क्षेत्रीय अध्यक्ष छगन लाल निषाद के नेतृत्व में राजनांदगांव कृषि मंडी में आदर्श विवाह तत्कालीन मुख्यमंत्री के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
निषाद समाज ने पेश की मिसाल
तृतीय वर्ष सामूहिक आदर्श विवाह खुज्जी क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतरिया निषाद के नेतृत्व में संस्कारधानी मोक्षधाम सांकरदाहरा में समाज के गौरव विधायक कुंवरसिंह निषाद गुण्डरदेही के मुख्य आतिथ्य में पिछले साल 12 मई को प्रदेश की पूर्व प्रदेश सचिव कविता निषाद ने अपनी शादी सामूहिक आदर्श विवाह में कर खर्चीली शादी व दिखावा को त्याग कर पूरे प्रदेश निषाद समाज में एक मिसाल पेश की थी जिसके लिए छत्तीसगढ़ निषाद समाज राजनांदगांव जिला समाज का नाम रोशन करने पर कविता संग दीपक निषाद को धन्यवाद प्रेषित किया।
समाज को एक नई दिशा मिलेगी
सफल वैवाहिक जीवन के एक वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला राजनांदगांव बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है और आशा करते हैं कि आप हमेशा ऐसे ही प्रेरक कार्यों से समाज को एक नई दिशा प्रदान करते रहे। साथ ही साथ राजनांदगांव निषाद समाज सभी स्वजातीय बंधुओं से आग्रह करता है कि सभी खर्चीली व दिखावे शादी का त्यागकर सामूहिक आदर्श विवाह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर समाज को गरीबी मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
21 जोड़ों का किया कन्यादान
समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। 12 मई 2019 को सामूहिक आदर्श विवाह में मुख्यातिथि कुंवर सिंह निषाद गुंडरदेही विधायक ने 21 जोड़ोंं का कन्यादान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ट विधायक अतिथि छन्नी साहू सहित समाज के समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें आर्शीवाद दिया।
Published on:
16 May 2020 04:39 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
