19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leopard Attack: राजनांदगांव में तेंदुए का आतंक! गाय को नोंच-नोंचकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बार फिर तेंदुए का आतंक देखने को मिला है। जहां गाय को नोंच-नोंचकर मार डाला। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard Attack: राजनांदगांव में तेंदुए का आतंक! गाय को नोंच-नोंचकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

Leopard Attack: राजनांदगांव के वनांचल क्षेत्र के ग्राम ठाकुरटोला रेंज के अंतर्गत देवरचा के आश्रित ग्राम लछना झिरिया में तेंदुए ने दस्तक दी है। तेंदुए ने एक गाय का शिकार किया है। तेंदुए की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर तेंदुआ पर नजर रख रही है।

रोजाना की तरह मवेशी मालिक सुशीला कवर पति बहाली कवर शुक्रवार 7 फरवरी रात को सभी मवेशी को कोठार में छोड़ दिया था। दूसरे दिन शनिवार 8 फरवरी को सुबह गाय को घर के समीप खलियान में जाकर देखा तो एक गाय नहीं था। मवेशी मालिक अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रहे थे।

यह भी पढ़े: Leopard Attack: धमतरी में तेंदुए का आतंक! सड़क किनारे सोए बुजुर्ग को नोंच-नोंचकर मार डाला, दहशत

वन विभाग ने की पुष्टि, 3 माह की गर्भवती थी गाय

इस दौरान पता चला कि कोठार के बाहर उक्त मवेशी खून से लथपथ हालत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मवेशी मालिक इनकी सूचना वन विभाग ठाकुरटोला रेंज को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पशु विभाग गंडई में पदस्थ डॉक्टर संदीप इंदुरकर को पोस्टमार्टम करने के लिए बुलाया गया। जहां उक्त मवेशी के गला में चोट के निशान एवं पीछे का हिस्सा पूरा डैमेज पाया गया।

गाय 3 माह से गर्भ में थी और गाय का तेंदुए ने शिकार करना बताया। घटना से मवेशी मालिक व क्षेत्र के निवासियों में दहशत का माहौल है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर जाने मना किया है और सतर्क रहने की सलाह दी है।