
CG News: नगर के समीप सुदर्शन पहाड़ी पर चहलकदमी कर रहा तेंदुआ नेचुरल तरीके से जंगल की ओर जाता है तो वन विभाग सहित आसपास के रहवासियों को राहत मिलेगी। वहीं अगर बस्ती की ओर मूव कर देगा तो वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू करेगी।
वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यहां 24 घंटे मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। पहाड़ी के नजदीक ही बस्ती होने की वजह से फॉरेस्ट टीम की नींद उड़ी हुई है। पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित जोन बनाकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आसपास में पिंजरा भी रखा गया है।
वन विभाग के डॉक्टर भी यहां तैनात किए गए हैं। विभाग की ओर से आपातकालीन रेस्क्यू के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अफसरों का दावा है कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है। लगातार तेंदुए के हरकतों पर नजर रख रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वह रहवास क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है या फिर बस्ती की ओर जाएगा।
एसडीओ पूर्णिमा राजपूत ने बताया कि पहाड़ी पर तेंदुए की चहलकदमी हो रही है। रात को भी उसे देखा गया था। रेस्क्यू के लिए तैयार हैं। एसडीओ ने बताया कि तेंदुआ रहवासी क्षेत्र में आएगा तो उसे पकड़ने की प्लानिंग कर ली गई है। विभाग के पास पर्याप्त संसाधन हैं।
Published on:
06 May 2025 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
