17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सुदर्शन पहाड़ी से आगे नहीं बढ़ रहा तेंदुआ, 24 घंटे हो रही निगरानी

CG News: वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यहां 24 घंटे मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। पहाड़ी के नजदीक ही बस्ती होने की वजह से फॉरेस्ट टीम की नींद उड़ी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: सुदर्शन पहाड़ी से आगे नहीं बढ़ रहा तेंदुआ, 24 घंटे हो रही निगरानी

CG News: नगर के समीप सुदर्शन पहाड़ी पर चहलकदमी कर रहा तेंदुआ नेचुरल तरीके से जंगल की ओर जाता है तो वन विभाग सहित आसपास के रहवासियों को राहत मिलेगी। वहीं अगर बस्ती की ओर मूव कर देगा तो वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू करेगी।

यह भी पढ़ें: CG News: गांव के पास पेड़ पर चढ़ा खूंखार तेंदुआ… शिकार की तलाश में था, देखें Video

वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यहां 24 घंटे मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। पहाड़ी के नजदीक ही बस्ती होने की वजह से फॉरेस्ट टीम की नींद उड़ी हुई है। पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित जोन बनाकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आसपास में पिंजरा भी रखा गया है।

वन विभाग के डॉक्टर भी यहां तैनात किए गए हैं। विभाग की ओर से आपातकालीन रेस्क्यू के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अफसरों का दावा है कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है। लगातार तेंदुए के हरकतों पर नजर रख रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वह रहवास क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है या फिर बस्ती की ओर जाएगा।

एसडीओ पूर्णिमा राजपूत ने बताया कि पहाड़ी पर तेंदुए की चहलकदमी हो रही है। रात को भी उसे देखा गया था। रेस्क्यू के लिए तैयार हैं। एसडीओ ने बताया कि तेंदुआ रहवासी क्षेत्र में आएगा तो उसे पकड़ने की प्लानिंग कर ली गई है। विभाग के पास पर्याप्त संसाधन हैं।