27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 करोड़ के सरकारी BPO सेंटर में ताला, 130 युवा एक झटके में बेरोजगार, ये है CG में मुख्यमंत्री कौशल योजना का भयानक सच

सोमनी क्षेत्र के टेड़ेसरा में 17 करोड़ रुपए की लागत से बने आरोहण बीपीओ सेंटर (Arohan Bpo Center Rajnandgaon CG) पर इस माह के अंत तक ताला लगाने की तैयारी चल रही है। यहां नौकरी कर 130 एक झटके में बेरोजगार (unemployed youth in Rajnandgaon) हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
17 करोड़ के सरकारी BPO सेंटर में ताला, 130 युवा एक झटके में बेरोजगार, ये है CG में मुख्यमंत्री कौशल योजना का भयानक सच

17 करोड़ के सरकारी BPO सेंटर में ताला, 130 युवा एक झटके में बेरोजगार, ये है CG में मुख्यमंत्री कौशल योजना का भयानक सच

राजनांदगांव. सोमनी क्षेत्र के टेड़ेसरा में 17 करोड़ रुपए की लागत से बने आरोहण बीपीओ सेंटर (Arohan Bpo Center Rajnandgaon CG) पर इस माह के अंत तक ताला लगाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में यहां मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (mukhyamantri kaushal vikas yojana CG) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी कर 130 एक झटके में बेरोजगार (unemployed youth in Rajnandgaon) हो जाएंगे। इन युवाओं में भारी आक्रोश का माहौल है और वे इस मामले में बड़े आंदोलन की तैयारी में है। युवाओं ने युवा कांग्रेस (CG Congress)के प्रदेश महासचिव निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में प्रेसवार्ता में तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करने की मांग
कांगे्रस भी इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (former CM CG Dr. Raman singh) व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह (Former MP Rajnandgaon Abhishek Singh)के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करने की मांग रखी है। यह मामला अब तूल पकड़ चुका है। इसमें बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में युवाओं ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पुत्र ने अपने स्वार्थ के लिए जिले के युवा बेरोजगारों से किया खिलवाड़ किया है। चुनाव के ठीक पूर्व युवाओं में माहौल बनाने के लिए निजी कंपनी के साथ सांठगांठ कर युवाओं को ठगने का काम किया है।

प्रेसवार्ता में एनएसयूआई संगठन (NSUI CG) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निखिल द्विवेदी, बीपीओ कर्मचारी ओम प्रकाश महानदी, विकास प्रसाद, रूस्तम साहू, वीर सोनवानी, शेरू निशा खान, रिना देशमुख, अमित, राहुल, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष प्रियंक जैन, एनएसयूआई उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष अमर झा एनएसयूआई के कार्यकर्ता वैभव बोरकर, राजकुमार साहू, नितीन रजक, शंशाक डोंगरे, झलक साहू, शाहिल वर्मा, अमित मेश्राम, हर्ष साहू उपस्थित थे।

तीन हजार युवाओं को दिखाया था रोजगार का सपना
जिले में 3000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का सपना दिखाकर टेड़ेसरा में 17 करोड़ की लागत से बिल्डिंग बनाया गया। यहां शुरुआत में जिले के लगभग 130 युवाओं तीन महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद रोजगार दिया गया। इस कंपनी के साथ 5 साल का अनुबंध होना बताया गया। लेकिन कंपनी में कार्यरत युवाओं को धीरे-धीरे नौकरी से निकालने का खेल शुरू हो गया। जबकि इन युवाओं को अधिकारियों ने बकायदा अनुभव प्रमाण पत्र देकर ज्वाइनिंग लेटर दिया था।

क्या है बीपीओ सेंटर
बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) अनेक कंपनियां अपने व्यवसाय से संबंधित विशिष्ट कार्य अथवा जिम्मेदारी किसी तीसरी पार्टी को करार पर सौंप देती है। यह प्रक्रिया बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कहलाती है।

भवन भी होने लगा है जर्जर
मिली जानकारी अनुसार टेड़ेसरा में 17 करोड़ की लागत से बने आरोहण बीपीओ सेंटर के लिए बने भवन में भी गुणवत्ताहीन काम हुआ है। यही कारण है कि भवन जर्जर होने लगा है। प्लास्टर उखडऩे लगी है। कैमरे भी खराब हो चुके है। इसकी भी जांच कराने की जरूरत है। प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस निखिल द्विवेदी ने बताया कि भाजपा के तत्कालीन सीएम व सांसद के खिलाफ इस मामले में एफआईआर कर 420 का मामला दर्ज होना चाहिए। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। यह तो युवाओं के साथ धोखा और जनता के टैक्स का दुरुपयोग है।