
LPG gas E-kyc new rule : घरेलू और गैर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित समय तक ई-केवाइसी कराना है। पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेशानुसार गैस एजेंसियों द्वारा उपभोक्ताओं का ई-केवाइसी किया जा रहा है। बता दें कि मंत्रालय द्वारा उज्जवला कनेक्शनधारियों को 31 दिसंबर तक ई-केवाइसी कराना है, तो वहीं सामान्य ग्राहकों को 31 मार्च तक ई-केवाइसी कराना है। यही कारण है कि उपभोक्ता ई-केवाइसी कराने एजेंसियों में लंबी लाइन लगा रहे हैं।
बता दें कि गैस उपभोक्ताओं की पहचान ओर फर्जी ढंग से लिए कनेक्शन को रद्द करने के उद्देश्य से ई-केवाइसी कराया जा रहा है। इसमें फर्जी ढंग से सब्सिडी पाने वाले उपभोक्ताओं की भी पहचान हो जाएगी। कई ग्राहक ऐसे होते हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। कई लोग लंबे समय से रिफिलिंग नहीं करा रहे हैं। कुछ लोग इधर से उधर चले जाते हैं, ऐसे कनेक्शन का दुरुपयोग होता है। ऐसे ही फर्जीवाड़े को पकडऩे के लिए उपभोक्ताओं का ई-केवाइसी कराया जा रहा है।
बता दें कि राजनांदगांव जिले में तकरीबन तीन लाख घरेलू गैस कनेक्शन है। आंकड़ों के अनुसार जिले के 92 फीसदी परिवारों ने गैस सिलेंडर कनेक्शन ले रखी है। मात्र 8 फीसदी ऐसे परिवार है, जिनके नाम से कनेक्शन नहीं दिया गया है। इन परिवारों को भी पीएम उज्जवला योजना-2 के तहत गैस सिलेेंडर देने के निर्देश मिल चुके हैं, कोई भी परिवार जिनके पास कनेक्शन नहीं है, वे अपने पास की एजेंसी में आवेदन कर कनेक्शन प्राप्त कर सकता है।
8 हजार लोगों को नया कनेक्शन
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने उज्जवला गैस कनेक्शनधारियों को 5 सौ रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव होना है। यही कारण है कि योजना के दूसरे चरण की भी शुरुआत हो चुकी है। राजनांदगांव जिले में 8 हजार लोगों को कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
पांच साल पुरानी पाइप को बदलने का नियम
इंडेन गैस एजेंसी के संचालक नरेंद्र डाकलिया ने बताया कि नियमत: गैस सिलेंडर
की पाइप को पांच साल में बदलना है। ऐसे में जो ग्राहक पांच साल पहले पाइप लिए थे, उनका ही पाइप बदला जा रहा है। दूसरे ग्राहकों के कनेक्शन की गैस पाइप नहीं बदली जार रही।
2017 के बाद हमारे पास आंकड़े नहीं
&खाद्य विभाग के पास गैस कनेक्शनधारियों का आंकड़ा नहीं है। हमारे पास 2017 के आंकड़े हैं। इसके बाद से आइल कंपनियों के माध्यम से सीधे कनेक्शन का वितरण किया जा रहा। कंपनियां ही आंकड़े बता पाएंगी।
भूपेंद्र मिश्रा, जिला खाद्य अधिकारी
Published on:
12 Dec 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
