29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार ने ली जान: लग्जरी बस लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जा घुसी, 2 की मौत, 5 घायल

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नागपुर से रायपुर आ रही एक लग्जरी बस हाइवे में कोहका के पास लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे जा घुसी।

2 min read
Google source verification
लग्जरी बस लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जा घुसी

दुर्घटनाग्रस्त वाहन।

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नागपुर से रायपुर आ रही एक लग्जरी बस हाइवे में कोहका के पास लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लग्जरी बस के स्टेयरिंग साइड के परखच्चे उड़ गए। घटना में बस के चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बस सवार एक यात्री व ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 4 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एनएन 3213 सोमवार को नागपुर से सवारी भर कर रायपुर आ रही थी। तेज रफ्तार बस कोहका के पास अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे घुस गई।

यह भी पढ़ें: CG Corona Update:छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, इस जिले में फिर एक मरीज की मौत

बताया गया कि टक्कर होने पर ट्रैक्टर की ट्रॉली में रखी गई लकड़ी सीधे बस में जा घुसी। इसके चलते बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया कि इस वजह से चालक और परिचालक को गंभीर चोटें लगीं। घटना में गंभीर चोटें आने से बस चालक 45 वर्षीय प्रेमसिंग पिता केदार सिंग निवासी मुनटोटा भरतपुर राजस्थान और परिचालक 40 वर्षीय तेजराम पल्लो पिता जोगी पल्लो निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार एक यात्री पंकज गुवारे निवासी नागपुर को चोटें आई हैं। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था। बस में फंसे यात्री बचाव की गुहार लगा रहे थे। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि बस की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई। लग्जरी बस के चालक यात्रियों को समय पर पहुंचाने की होड़ में हाइवे पर बेहद रफ्तार से आगे बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें: दबंगों ने सुनाया हुक्का पानी बंद का फरमान, पीड़ित परिवारों ने कलेक्टर से लगाईं मदद की गुहार, देखें Video


वहीं बस की टक्कर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क में पलट गई और लकड़ियां सड़क पर बिखर गई। घटना में ट्रैक्टर में सवार 4 लोगों को भी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी तत्काल तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बस के चालक व परिचालक के शव को पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहीं घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी और ओवरटेक के चक्कर में ट्रॉली के पीछे टकरा गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।