
दुर्घटनाग्रस्त वाहन।
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नागपुर से रायपुर आ रही एक लग्जरी बस हाइवे में कोहका के पास लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लग्जरी बस के स्टेयरिंग साइड के परखच्चे उड़ गए। घटना में बस के चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बस सवार एक यात्री व ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 4 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एनएन 3213 सोमवार को नागपुर से सवारी भर कर रायपुर आ रही थी। तेज रफ्तार बस कोहका के पास अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे घुस गई।
बताया गया कि टक्कर होने पर ट्रैक्टर की ट्रॉली में रखी गई लकड़ी सीधे बस में जा घुसी। इसके चलते बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया कि इस वजह से चालक और परिचालक को गंभीर चोटें लगीं। घटना में गंभीर चोटें आने से बस चालक 45 वर्षीय प्रेमसिंग पिता केदार सिंग निवासी मुनटोटा भरतपुर राजस्थान और परिचालक 40 वर्षीय तेजराम पल्लो पिता जोगी पल्लो निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार एक यात्री पंकज गुवारे निवासी नागपुर को चोटें आई हैं। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था। बस में फंसे यात्री बचाव की गुहार लगा रहे थे। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि बस की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई। लग्जरी बस के चालक यात्रियों को समय पर पहुंचाने की होड़ में हाइवे पर बेहद रफ्तार से आगे बढ़ते हैं।
वहीं बस की टक्कर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क में पलट गई और लकड़ियां सड़क पर बिखर गई। घटना में ट्रैक्टर में सवार 4 लोगों को भी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी तत्काल तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बस के चालक व परिचालक के शव को पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहीं घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी और ओवरटेक के चक्कर में ट्रॉली के पीछे टकरा गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
18 Apr 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
