
स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया।
राजनांदगांव / छुरिया. नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव के सौजन्य से छुरिया ब्लाक में आयोजित दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विधायक छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्य, पीसीसी मेंबर सिद्दीक मेमन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चुम्मन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, रितेश जैन धर्मेन्द्र साहू, सरपंच रूखमणी साहू, उपसरपंच अरूण बाई, सचिव माखनलाल साहू, ग्राम पटेल सुंदरलाल उईके विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
अतिथियों ने दी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं
कार्यक्रम को विधायक छन्नी साहू, सिद्दीक मेमन, राजकुमारी सिन्हा ने संबोधित कर प्रतिभागियों को ग्रामीण क्षेत्र में शानदार खेल आयोजन करने बधाई दी। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक देवेश कुमार, ब्लाक समन्वयक ललित साहू, कमल नारायण साहू, सुखेन साहू, राहुल वर्मा, महेंद्र कुमार, सुरजीत कुमार, अजय साहू, पुनम साहू, महिला मंडल, नवयुवक मंडल सहित ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
नकद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान किया गया
कबड्डी प्रतियोगिता में महराजपुर की टीम प्रथम, मोरकुटुंब द्वितीय, तेलगान तृतीय, मंगियाटोला की टीम चतुर्थ स्थान पर रही। इसके साथ 200 मीटर दौड़ में हरिओम प्रथम, जितेंद्र द्वितीय, घनाराम तृतीय स्थान पर रहे। सुरीली कुर्सी दौड़ में पिंकी प्रथम, पूजा द्वितीय, रेखा तृतीय, रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता में गीता टीम प्रथम, सीता टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं मटका फोड़़ में ईमला मंडावी प्रथम, सुखवंतीन द्वितीय, अमिषा तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंन्द्र द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमश: 5000, 3000 व 1000 रूपए युवा मंडल के माध्यम से नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
खेल मनुष्य को जीतने की प्रेरणा देता है: भाटिया
छुरिया. खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुमर्रा छुरिया में एकदिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री रजिंदर पाल सिंह भाटिया उपस्थित थे। भाटिया ने कहा कि खेल गतिविधियों में शामिल होना मुनष्य के लिए बहुत से तरीकों से लाभदायक है। खेल न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करता है, बल्कि मानसिक शक्ति को भी बढ़ाता है। इसी तरह स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क प्राप्त करने के लिए सभी को किसी न किसी प्रकार से शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए जिसके लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। कार्यक्रम में कमल नारायण साहू, माखनलाल साहू, सुंदर लाल उईके, टीकम साहू, भूषण मंडावी, टीका मंडावी, जितेश साहू, सोमन नेताम, रितेश यादव, शेखर यादव, खिलेश उईके, भुवन मंडावी, राजेंद्र कमलेश्वर, जितेन्द्र मिलचंद, बीरझु, खिनेश, गिरीश यादव, अतिश नेताम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Updated on:
10 Nov 2019 11:32 am
Published on:
10 Nov 2019 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
