
राजनांदगांव। Crime News : बीती रात को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पार्किंग स्थल में चोरी करने की नीयत से पहुंचे तीन नाकाबपोश ने मौके पर मौजूद चाचा और भतीजा पर हथियार से हमला कर दिया। घटना में चाचा-भतीजे को चोंटे आई हंै। शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
लालबाग पुलिस के अनुसार शहर के बंगाली चाल निवासी आयुष मेश्राम ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने पिता और चाचा के साथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर में प्राइवेट एम्बुलेंस का संचालन करते हैं। सोमवार शाम को आयुष मेश्राम अपने चाचा विनय मेश्राम और भाई आर्यन मेश्राम के साथ पार्किंग स्थल में खड़े थे। इस दौरान बाइक में सवार तीन नाकाबपोश चोरी की नीयत से पहुंचे थे।
चाचा विनय और भाई आर्यन पूछताछ के लिए तीनों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों द्वारा बाइक को आर्यन के उपर चढ़ाने की कोशिश किए जिससे आर्यन नीचे गिर गया। इस बीच आरोपियों ने आर्यन पर हथियार से हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव करने पहुंचे चाचा विनय पर भी हथियार से हमला करते गाली-गलौज करते मौके से फरार हो गए। घटना में घायल चाचा-भतीजा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
18 Oct 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
