
महिला शिक्षक के साथ BEO ने किया गंदा काम, रोते हुए पहुंची शिकायत करने
राजनांदगांव. शिक्षा विभाग (Education Department) छेडख़ानी मामले को लेकर एक फिर दागदार हो गया है और सुर्खियों में है। इस बार अंबागढ़ चौकी तहसील के ग्राम पेंदलकुही में पदस्थ महिला शिक्षक (एलबी) ने बीईओ पर छेडख़ानी (molestation) करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। (Rajnandgaon news)
फांसी की सजा मांगा
पीडि़ता की माने तो इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय तौर पर की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इस पूरे आरोप को बीईओ ने सिरे से खारिज करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोप सिद्ध हुआ, तो मुझे फांसी दे दी जाए।
शिकायत एसपी कार्यालय में की
महाराष्ट्र बार्डर के ग्राम पेंदलकुही में पदस्थ शिक्षिका (Teacher) ने मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। महिला शिक्षिका की माने तो उन्हें बीईओ द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। बीईओ के गैर वाजिब बातों को मानने से इनकार करने पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
इसके अलावा नियम विपरीत अटैचमेंट कर दिया है। इसके तहत ही उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है। बीईओ मानपुर-मोहला अर्जुन देवांगन ने बताया कि महिला शिक्षिका (teacher) का आरोप यदि सही पाया गया, तो मुझे फांसी दे दी जाए, लेकिन जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। मुझ पर लगाए आरोप को वह साबित करे। कहां छेड़छाड़ किया हूं। उसका सबूत दे।
संस्था को बंद होने की सूचना गेट पर किया चस्पा
शहर में संचालित पुरानी शिक्षण संस्थान को प्रबंधन ने बंद कर मुख्य गेट पर सूचना चस्पा करवा दिया है। इस सूचना में किसी शासकीय आदेश का उल्लेख भी किया है जबकि इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने देवआनंद शिक्षण संस्था को स्कूल चालू रखने का अपना दूसरा आदेश 30 जनवरी 2019 को दे दिया था, कि स्कूल पहले की तरह चालू रहेगा।
Chhattisgarh Rajnandgaon से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ....
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
29 Jun 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
