
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मां की मौत, पुत्र घायल
राजनांदगांव। CG News: राजनांदगांव -बालोद रोड में मोहारा नदी के आगे हल्दी गांव में तेज रफ्तार कार चालक ने के बाइक सवारों को ठोकर मार दी। घटना में बाइक में सवार मां की मौके पर मौत हो गई है। वहीं पुत्र घायल है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेतना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरगी चौकी के भोथीपार कला निवासी नरेश ठाकुर अपनी मां कुमारी बाई ठाकुर पति पितुम ठाकुर को बाइक में बैठा कर कहीं जा रहा था।
इस दौरान हल्दी गांव के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमआर 0765 का चालक तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर से पीछे बैठी कुमारी बाई ठाकुर सडक़ पर गिर गई और उसका सिर ट्रक के पीछे पहिया में आ गया। घटना में सिर कुचलने से कुमारी बाई ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र नरेश ठाकुर घायल है। सुरगी चौकी पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
16 Nov 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
