17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसी दोस्ती, दिनभर जिसका घूम-घूमकर मनाया बर्थ डे, रात में उसी दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

जन्म दिन के पार्टी में दोस्तों के बीच जमकर शराब का जाम छलका। इसके बाद दो दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया।

2 min read
Google source verification
patrika

ये कैसी दोस्ती, दिनभर जिसका घूम-घूमकर मनाया बर्थ डे, रात में उसी दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

राजनांदगांव. जन्म दिन के पार्टी में दोस्तों के बीच जमकर शराब का जाम छलका। इसके बाद दो दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। विवाद बाद दोस्त ने बर्थ डे ब्वॉय की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मना रहे थे पार्टी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के गौरी नगर निवासी 22 वर्षीय बबलू उर्फ बिल्लू उर्फ बसंत ठाकुर पिता दरबारी का 2 अगस्त को जन्म दिन था। बबलू अपने दोस्त आकाश निषाद पिता राजकुमार, मंयक धु्रव, रघुनाथ ठाकुर सहित अन्य के साथ गुरुवार को दोपहर 3 बजे से कहीं पर शराब की जाम के साथ पार्टी मना रहे थे।

मौके से फरार हो गया
घटना के दौरान साथ में मौजूद उसके साथी मयंक व रघुनाथ कुछ दूरी पर थे। दोनों को झगड़ते देख रघुनाथ मौके पर पहुंचा। इस बीच आकाश बबलू पर चाकूू से ताबड़तोड़ हमला कर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल बबलू को रघुनाथ व मयंक मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे।

मोबाइल मांगा
इलाज के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घुमका पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। आरोपी आकाश निषाद को पुलिस धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर विवेचना में जुटी है। इस दौरान बर्थ डे ब्वाय बबलू के मोबाइल में बैलेंस खत्म हो गया था और उसे कहीं पर बात करना था। बबलू ने अपने दोस्त आकाश निषाद से उसका मोबाइल मांगा।

जमकर हुआ विवाद
आकाश द्वारा मोबाइल देने से मना कर दिया। इस बीच बबलू ने आकाश का मोबाइल जबरदस्ती ले लिया फिर आकाश ने भी बबलू का मोबाइल छीन लिया और जमीन में पटक दिया। जिसमें बबलू के मोबाइल का स्क्रीन टूट गया। मामले को लेकर बबलू और आकाश के बीच मौके पर जमकर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद अन्य दोस्तों ने दोनो को शांत कराया।

रात में निकले थे घुमने, पेट्रोल लेने गए थे पदुमतरा
दोस्तों के बीच देर रात तक पार्टी जारी रहा। इस दौरान बबलू, आकाश, मंयक और रघुनाथ रात करीब डेढ़ बजे बाइक लेकर मौज मस्ती करने व घुमने निकले थे। घूमने के दौरान एक बाइक में पेट्रोल कम होने पर चारों दोस्त शहर के पेट्रोल पंप पहुंचे। रात में शहर का पेट्रोल पंप बंद होने पर वे लोग पदुमतरा की ओर पेट्रोल लेने चले गए।

इस दौरान रात करीब ढ़ाई बजे डंगनिया के पास आकाश और बबलू के बीच मोबाइल की बात को लेकर फिर से विवाद हो गया। झगड़ते -झगड़ते आकाश निषाद पिता राजकुमार ने बबलू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।