23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लाक के ८ प्राथमिक व ७ माध्यमिक शाला में संगीत शिक्षा प्रारंभ

शिक्षा विभाग का प्रयास रंग लाया

2 min read
Google source verification
system

खैरागढ़ अंचल के प्राशा व माशा में संगीत की पढ़ाई शुरू कर दी गई है।

राजनांदगांव / खैरागढ़. शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान का प्रयास रंग लाया है। ब्लाक के 15 स्कूलों में अब संगीत की शिक्षा की शुरूआत कर दी गई है। शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रयास के बाद संगीत विवि ने भी इसमे अपनी पूरी भागीदारी निभाई। इस माह से ब्लाक में प्राथमिक और माशा में संगीत की कक्षाएं लगाकर छात्रों को संगीत की शिक्षा देने की शुरूआत कर दी गई है। इसके लिए विवि स्तर पर गायन विभाग और तंत्रीवाद्य विभाग के छात्रों का चयन कर स्कूलों के लिए अलग ग्रुप तैयार किया गया है। संगीत के उक्त छात्र चयनित स्कूलों में प्रतिदिन छात्रों को संगीत की शिक्षा के साथ बारिकियों से अवगत करा रहे है।

15 स्कूलों का किया गया चयन
शिक्षा विभाग के साथ डाइट के शाईनिंग हार्मनी परियोजना के तहत ब्लाक के आठ प्राथमिक और सात माशा का चयन किया गया है। प्राथमिक शालाओं में धनेली, नवागांव कला, भरदाकला, देवारीभाठ, प्राशा क्रं एक, कोहकाबोड़, पिपरिया और नवीन पिपरिया स्कूल में संगीत शिक्षा के साथ माध्यमिक शालाओं में माशा भरदाकला, देवारीभाठ, लालपुर, कन्या शाला खैरागढ़, आंग्ल पूर्व माशा, कोहकाबोड और पिपरिया स्कूलों का चयन किया गया है।

शिक्षा मे संगीत का रास्ता खुलेगा
स्कूली शिक्षा में संगीत को शामिल करने काफी समय से विवि छात्र सहित स्थानीय निवासी मांग दोहरा रहे है। शिक्षा विभाग के इस प्रयास से शिक्षा के संगीत के लिए जारी जद्दोजहद के लिए रास्ता खुलेगा। विवि द्वारा फिलहाल चयनित स्कूलों के लिए लगभग 60 विवि छात्रों का दल तैयार किया गया है जो स्कूलों में जाकर गायन और वादन की शिक्षा दे रहे है। ऐसे में योजना और आगे बढ़ी तो स्कूल शिक्षा में संगीत शिक्षा आने से संगीत विवि से निकले छात्रों को फायदा मिलेगा।

बच्चों को मिलेगी संगीत की शिक्षा
बीईओ खैरागढ़, महेश भुआर्य ने कहा कि शाईनिंग हारमनी परियोजना के तहत ब्लाक के 15 स्कूलो का चयन संगीत की शिक्षा के लिए किया गया है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा भी इसमें महती भूमिका निभाते संगीत के छात्रों का सहयोग दिया जा रहा है। स्कूली छात्रों को पढ़ाई के साथ संगीत की शिक्षा मिल रही है।