
NEET EXAM 2023 - एग्जाम हॉल में पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान, नहीं तो...
NEET EXAM 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट द्वारा आयोजित की जाने वाली चिकित्सा शिक्षा भर्ती की परीक्षा रविवार 7 मई को शहर के पांच केन्द्रों में होगी। परीक्षा में 2043 विद्यार्थी भविष्य में डॉक्टर बनने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। शहर में सिटी को-ऑर्डिनेटर के रूप में गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्य वत्सला अय्यर को जवाबदारी सौंपी गई है। अय्यर द्वारा सभी केंद्राध्यक्षों सहित ऑब्जर्वर्स की जरूरी बैठक लेकर परीक्षा के संबंध में बारीकियों से अवगत कराया है । परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे के बीच होगी। सभी केन्द्रों में मेटल डिटेक्टर सहित अन्य जरूरी दिशा- निर्देशों का पालन कर लिया गया है।
कोऑर्डिनेटर अय्यर ने बताया कि प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को ओरिजनल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि में से किसी एक को प्रस्तुत करना होगा। परीक्षा कक्ष में ओरिजनल टेस्ट एडमिट कार्ड के अलावा कोई अन्य सामग्री नहीं रख सकेंगे। पहचान पत्र तथा टेस्ट एडमिट कार्ड की छाया प्रति मान्य नहीं होगी।
इन बातों का रखें ध्यान
इतना ही नहीं परीक्षार्थियों को पेन भी केंद्र द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को टेस्ट एडमिट कार्ड में 4 में 6 की नवीनतम फोटो पेस्ट करके ले जाना अनिवार्य होगा। फोटो पर ठीक उसी तरह हस्ताक्षर करने होंगे जिस तरह टेस्ट एडमिट कार्ड में किए गए हों। प्रवेश पत्र में बताए गए ड्रेस कोड का नियमत: पालन करना होगा। कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की घड़ी नहीं पहन सकेगा। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल,पेजर, कैलकुलेटर,ग्राफ पेपर आदि का उपयोग भी प्रतिबंध होगा।
विशेष कर महिला प्रतिभागियों को यह ध्यान रखना होगा कि वे किसी भी प्रकार के इयररिंग,अंगूठी, नोज पिन आदि पहन कर ना आएं, यह सभी परीक्षा में वर्जित है।
Updated on:
06 May 2023 03:35 pm
Published on:
06 May 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
