29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पानी टंकी निर्माण कार्यों में लापरवाही, कार्य बंद करने वाले 81 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस

CG News: जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल के तहत कान्ट्रेक्टर्स के अनुबंधित कार्यों तथा विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बता दें कि कलेक्टर जल जीवन मिशन के अध्यक्ष भी होते हैं।

2 min read
Google source verification
CG News: पानी टंकी निर्माण कार्यों में लापरवाही, कार्य बंद करने वाले 81 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस

पानी टंकी निर्माण कार्यों में लापरवाही (Photo Patrika)

CG News: जल जीवन मिशन के तहत गांवों में चल रहे कार्यों को बगैर किसी सूचना के बंद करने पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कॉन्ट्रेक्टर्स को कड़ी चेतावनी देते हुए अनुबंध निरस्तीकरण की अंतिम सूचना देने के निर्देश दिए। काम बंद करने वाले 81 ठेकेदारों को अंतिम बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने बुधवार को सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल के तहत कान्ट्रेक्टर्स के अनुबंधित कार्यों तथा विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बता दें कि कलेक्टर जल जीवन मिशन के अध्यक्ष भी होते हैं।

यह भी पढ़ें: टीआई समेत 2 प्रधान आरक्षक निलंबित, व्यापारी धोखाधड़ी केस में बरती गई बड़ी लापरवाही

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने ठेकेदारों द्वारा पर्याप्त एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने से संबधित ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अनुबंध को निरस्त कर निविदा में जमा अमानत राशि एवं सुरक्षा निधि को शासन के पक्ष में राजसात करने के निर्देश दिए। साथ ही संबधित ठेकेदार को आगामी 1 वर्ष के लिए राजनांदगांव जिले के किसी भी निविदा में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित कर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

कहां कितने ठेकेदारों ने काम किया है बंद

कलेक्टर ने निर्देश पर उपखंड एवं खंड स्तर पर कुल 81 कार्यरत ठेकेदार, जिसमें राजनांदगांव विकासखंड में कार्यरत 39, डोंगरगांव विकासखंड में कार्यरत 9, डोंगरगढ़ विकासखंड में कार्यरत 17 तथा छुरिया विकासखंड में कार्यरत 16 ठेकेदारों, जिन्होंने कार्य बंद कर दिया है, उन्हें अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

डीएम ने जताई नाराजगी

कलेक्टर ने कान्ट्रेक्टर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान सहायक अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित विकासखंडों में कुछ ठेकेदारों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य बंद कर दिया गया है, जिस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कान्ट्रेक्टर्स को कड़ी चेतावनी देते हुए अनुबंध निरस्तीकरण की अंतिम सूचना देने के निर्देश दिए।

Story Loader