
नर्सिंग स्टाफ को थमाया नोटिस
Nurses Strike in CG: राजनांदगांव। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे नर्सिंग स्टाफ पर शासन-प्रशासन की ओर सख्ती बरती जा रही है। शासन के आदेश के बाद हड़ताली कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है।
नोटिस के बाद भी काम पर नहीं लौटने पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है, जिसके लिए संबंधित कर्मचारी ही जवाबदेही होगा। उधर नोटिस के बाद हड़ताल पर गए नर्सिंग स्टाफ का आक्रोश और बढ़ गया है। हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
Nurses Strike in CG: बता दें कि नर्सिंग स्टाफ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चल रहे हैं। इससे जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सबसे ज्यादा परेशानी पेंड्री स्थित एमसीएच में हो रही है, यहां नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों से मदद ली जा रही है। हड़ताल के चलते गंभीर मरीजों को भर्ती ही नहीं लिया जा रहा है।
इन मांगों को लेकर हड़ताल
नर्सिंग संवर्ग एवं चिकित्सक अपनी लंबित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल कर रहे हैं। इस आंदोलन में एमसीएच की 70 नर्सेज भी शामिल हैं। वेतन विसंगति, कोविड इन्सेटिव, अवकाश के दिनों (132 दिन) का अतिरिक्त भुगतान, मरीजों के अनुरूप अस्पताल में स्टॉफ की भर्ती करने की मांग को लेकर हड़ताल किया जा रहा है।
हड़ताल पर गए कर्मियों पर शासन के आदेशानुसार नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद भी यदि वे अपने काम पर नहीं लौटते हैं, तो कार्रवाई के (Nurses Strike) निर्देश हैं। - डॉ. एके बंसोड़, सीएमएचओ राजनांदगांव
Published on:
01 Sept 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
