27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टाफ पर सरकार हुई सख्त, थमाया नोटिस…अब होगी कड़ी कार्रवाई

Nurses Strike in Rajnandgaon: अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे नर्सिंग स्टाफ पर शासन-प्रशासन की ओर सख्ती बरती जा रही है।

2 min read
Google source verification
Notice issued to nursing staff sitting on indefinite strike

नर्सिंग स्टाफ को थमाया नोटिस

Nurses Strike in CG: राजनांदगांव। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे नर्सिंग स्टाफ पर शासन-प्रशासन की ओर सख्ती बरती जा रही है। शासन के आदेश के बाद हड़ताली कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है।

नोटिस के बाद भी काम पर नहीं लौटने पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है, जिसके लिए संबंधित कर्मचारी ही जवाबदेही होगा। उधर नोटिस के बाद हड़ताल पर गए नर्सिंग स्टाफ का आक्रोश और बढ़ गया है। हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़े: परिवारवालों के सामने ही आरोपियों ने पिता- पुत्र पर तलवार से किया ताबड़तोड़ वार, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Nurses Strike in CG: बता दें कि नर्सिंग स्टाफ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चल रहे हैं। इससे जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर गई है। सबसे ज्यादा परेशानी पेंड्री स्थित एमसीएच में हो रही है, यहां नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों से मदद ली जा रही है। हड़ताल के चलते गंभीर मरीजों को भर्ती ही नहीं लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े: ऐसी है व्यवस्था ! पक्की सड़क के अभाव में नहीं पहुंची एंबुलेंस सेवा, ग्रामीणों ने बीमार महिला को खाट में ढोकर 5 किमी चले फिर...

इन मांगों को लेकर हड़ताल

नर्सिंग संवर्ग एवं चिकित्सक अपनी लंबित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल कर रहे हैं। इस आंदोलन में एमसीएच की 70 नर्सेज भी शामिल हैं। वेतन विसंगति, कोविड इन्सेटिव, अवकाश के दिनों (132 दिन) का अतिरिक्त भुगतान, मरीजों के अनुरूप अस्पताल में स्टॉफ की भर्ती करने की मांग को लेकर हड़ताल किया जा रहा है।

हड़ताल पर गए कर्मियों पर शासन के आदेशानुसार नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद भी यदि वे अपने काम पर नहीं लौटते हैं, तो कार्रवाई के (Nurses Strike) निर्देश हैं। - डॉ. एके बंसोड़, सीएमएचओ राजनांदगांव

यह भी पढ़े: ससुर का रोकना नागवार गुजरा, आक्रोशित दामाद ने हाथ-मुक्के से की जमकर पिटाई...फिर कर दिया ऐसा कांड