जिला अध्यक्ष भागवत साहू के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया। इधर निष्कासन के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष के इस निर्णय को अनुशासनहीनता के दायरे में रखते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खबर है कि विधायक दलेश्वर साहू की मौजूदगी में हुई बैठक में निष्कासन की कार्रवाई की गई थी। पीसीसी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन साहू को ही नोटिस दिया है। तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रभारी महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैदू ने 27 मई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगाँव के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब मांगा है। पत्र वायरल हुआ तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में हड़कंप मच गया। लगातार हुए बयानबाजी व आरोप प्रत्यारोप के बीच यह नोटिस कांग्रेसियों के गुटबाजी को भी प्रदर्शित कर रहा है।
अनुमति जरूरी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगाँव के अध्यक्ष चेतन साहू ने बताया कि अब तक उनके पास कोई पत्र नहीं पहुंचा है और पत्र प्राप्त होने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव गोपाल टावरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पत्र जारी हुआ जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है।
शीघ्र ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तक पहुंच जाएगा।
कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि पीसीसी से नोटिस जारी हुआ है। ब्लॉक अध्यक्ष को इसका जवाब देना है। कहा कि पीसीसी को विश्वास में लिए बगैर किसी का निष्कासन नहीं होता। यह अधिकार पीसीसी के पास है।