
CG News: घुमका क्षेत्र के ग्राम उपरवाह स्थित पटवारी कार्यालय में घुस कर गलत नक्शा काटने का आरोप लगाकर महिला पटवारी को दो घंटे तक बंधक बनाकर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला पटवारी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी महिला पटवारी नलिनी चौबे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पटवारी हल्का नंबर 13 तहसील घुमका के पटवारी मुख्यालय उपरवाह में पदस्थ है। शुक्रवार को अपने कार्यालय में किसानों का कार्य कर रही थी। इस दौरान ग्राम उपरवाह निवासी आरोपी परमानंद पिता रघुबर एवं उसकी पत्नी निर्मला बाई, पुत्र ओमप्रकाश एवं उनका एक रिश्तेदार कुणाल पिता गंगाराम कार्यालय में पहुंचे।पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 127, 221, 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
दफ्तर में घेर लिया
गलत नक्शा काटने का आरोप लगाकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए राजस्व रिकॉर्ड व लैपटॉप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगे। प्रार्थी पटवारी द्वारा समझाइश देने पर सभी लोग उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील गालियां देते जान से मारने की धमकी देकर पटवारी नलिनी चौबे को दो घंटे तक कार्यालय में बंधक बना कर रखे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
Published on:
26 Apr 2025 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
