
CG Fraud: डोंगरगांव थाना में रकम डबल करने के नाम पर एक महिला से साढ़े 3 लाख रुपए धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थिया नूतन पति मिनेश कुमार वार्ड 3 मोतीपुर राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि ज्ञानप्रकाश साहू पिता राजेन्द्र साहू निवासी नेहरू नगर भिलाई, देव कृष्ण पिता नारद राम साह सुपेला भिलाई के द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर 3 लाख 45 हजार 150 रूपये की धोखाधड़ी की गई है।
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया है कि आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू से मुलाकात व परिचय दिना दास साहू निवासी ग्राम दर्राबांधा ने कराया और दीना राम ने ही पीड़िता को रकम इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया व अति शीघ्र रकम डबल करने की गारंटी लिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी ज्ञानप्रकाश साहू और देव कृष्ण साहू को 5 लाख 25 हजार रुपए दिए।
Published on:
13 May 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
