
Chaitra Navratri: रविवार से प्रारंभ हुए डोंगरगढ़ मेले के सफल व सुचारू संचालन के लिए नागपुर मंडल द्वारा विस्तृत व्यवस्थाएं की गई हैं। रेलवे द्वारा नवरात्र मेले में माता के दर्शन करने आने, जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव डोंगरगढ़ में दिया गया है।
5 लोकल ट्रेनों की बहाली की गई है। एक जोड़ी लोकल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। मेले के लिए 4 विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 2 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 अनारक्षित कोच की अस्थायी वृद्धि की गई है। पहले दिन देवी के दरबार में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मत्था टेका गया।
रेलवे के अनुसार नवरात्र के दौरान फुट ओवरब्रिज पर सुरक्षा तय करने सिविल डिफेंस की टीमों की तैनाती की गई है। सहायता केन्द्र्रों पर यात्रियों की सहायता के लिए स्काउट्स व गाइड्स की तैनाती, प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने व यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के लिए 2 बड़े होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। अतिरिक्त शौचालय व पेयजल उपलब्ध कराए गए हैं। सभी विभागों की गतिविधियों के समन्वय के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर समिति के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया को बेहतर रोशनी देने लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 28 मार्च से 6 अप्रैल तक एवं कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में श्रद्धालुओं को आसानी से जगह मिल जाएगी।
सुरक्षा इंतजाम
रेलवे ने श्रद्धालुओं को सुविधा देने स्टेशन में 6 जगहों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, 3 अतिरिक्त बुकिंग काउंटर एवं 5 जगहों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन लगवाई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 65 आरपीएफ कर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात हैं।
अतिरिक्त कोच दिए गए
डोंगरगढ़ मेले के सफल आयोजन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की व्यवस्था
Published on:
31 Mar 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
