CG News: युक्तियुक्तकरण योजना के तहत सेटअप से छेड़छाड़ कर प्रदेश में 46 हजार से अधिक पदों की कटौती करने के आरोप में शिक्षक संघ का फिर से चरणबद्ध आंदोलन 16 जून से शुरू हो गया है। संघ के पदाधिकारियों की माने तो आने वाले 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
शिक्षक सांझा मंच द्वारा प्रदेश, जिला व संभाग स्तर पर आयोजित आंदोलन के बाद मंच की 14 जून को ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय कर आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को प्रदेश स्तरीय विशाल आंदोलन करने का ऐलान किया है। शिक्षक सांझा मंच ने तय किया है कि 16 जून से 30 जून तक शिक्षक काली पट्टी लगाकर विरोध करेंगे। पालकों से संपर्क कर, युक्तियुक्तकरण के विसंगतियों तथा सेटअप में शिक्षक के पदों में कटौती की जानकारी देकर समर्थन प्राप्त करेंगे।
युक्तियुक्तकरण में प्रभावित व पीड़ित शिक्षक डीपीआई एवं शिक्षा सचिव मंत्रालय के नाम स्वत: उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से आवेदन जमा करेंगे तथा उसकी एक प्रति शिक्षक साझा मंच के ब्लॉक / जिला / संभाग / प्रदेश संचालक को देंगे। 20 जून को भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम डाक के माध्यम से आवेदन भेजेंगे। प्रभावित शिक्षक 30 जून को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र भेजेंगे।
Published on:
17 Jun 2025 02:35 pm