Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: हॉस्पिटल में युवक की मौत डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

युवक को दो दिन पहले ही उल्टी-दस्त व सामान्य समस्या होने पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मेडिसीन के डॉक्टर नहीं होने के बाद भी ऐसे मरीजों को भर्ती लिया गया। इलाज चल रहा था और युवक शुक्रवार को सुबह बिस्तर से उठा और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News

CG News: शहर से लगे डोंगरगांव रोड में संचालित श्रीराम हॉस्पिटल में शुक्रवार को युवक परमवीर सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है, जिसे परिजनों ने सामान्य तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया था, इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।

यह भी पढ़ें: पहाड़ी कोरवा युवक का खेत में मिला शव, पहले दोस्तों के साथ जमकर पी शराब, फिर… इस हाल में मिली लाश

मिली जानकारी अनुसार युवक को दो दिन पहले ही उल्टी-दस्त व सामान्य समस्या होने पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मेडिसीन के डॉक्टर नहीं होने के बाद भी ऐसे मरीजों को भर्ती लिया गया। इलाज चल रहा था और युवक शुक्रवार को सुबह बिस्तर से उठा और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद वह नहीं उठा।

श्रीराम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज के बाद नकद राशि लेने की भी शिकायत है। मामले की शिकायत सीएमएचओ से भी हुई है। इसके अलावा शहर के अन्य निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से इलाज के बाद नकद राशि लेने की शिकायत सामने आ रही है। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।