
CG News
CG News: शहर से लगे डोंगरगांव रोड में संचालित श्रीराम हॉस्पिटल में शुक्रवार को युवक परमवीर सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है, जिसे परिजनों ने सामान्य तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया था, इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।
मिली जानकारी अनुसार युवक को दो दिन पहले ही उल्टी-दस्त व सामान्य समस्या होने पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मेडिसीन के डॉक्टर नहीं होने के बाद भी ऐसे मरीजों को भर्ती लिया गया। इलाज चल रहा था और युवक शुक्रवार को सुबह बिस्तर से उठा और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद वह नहीं उठा।
श्रीराम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज के बाद नकद राशि लेने की भी शिकायत है। मामले की शिकायत सीएमएचओ से भी हुई है। इसके अलावा शहर के अन्य निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से इलाज के बाद नकद राशि लेने की शिकायत सामने आ रही है। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Updated on:
14 Dec 2024 03:20 pm
Published on:
14 Dec 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
