
सीएम के प्रोग्राम में आ रहे ग्रामीणों की पिकअप और कार में टक्कर, 16 घायल, 3 गंभीर
CG Rajnandgaon News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सिंघोला गांव में आयोजित मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं आदर्श विवाह का कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे थे। सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे गैंदाटोला थाना के टीपानगढ़ के ग्रामीणों की पिकअप वाहन बालोद जिला के मुजगहन के पास एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन पलट गई। घटना में पिकअप में सवार 16 लोग घायल हो गए। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को पेन्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी
टिपानगढ़ के ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर जेवरतला रोड से पिनकापार मार्ग होते सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने सिंघोला आ रहे थे। मुजगहन के पास तेज रफ्तार कार और ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन पलट गई। इसमें सवार ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
एक बाइक सवार भी आया चपेट में कार सवार भी घायल
घटना में कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कार में सवार चार लोगों को भी चोटें आई है। घटना के दौरान मुजगहन के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पिकअप में सवार घायलों को वाहन से बाहर निकाले और घटना की जानकारी मुजगहन थाना में दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बताया जा रहा है कि कार व पिकअप की भिड़ंत के दौरान रास्ते से गुजर रहे एक बाइक सवार भी इसके चपेट में आ गया और उसे भी चोटें आई है।
सभी घायल टिपानगढ़ निवासी, एक कोमा में
पिकअप वाहन में सवार सभी घायल टिपानगढ़ के निवासी हैं। घटना में 70 वर्षीय मलेश साहू पिता जेठूराम को गंभीर चोटें आई है। वह कोमा में चले गया है, उसे आईसीसीयू में रखा गया है। वहीं गंभीर घायलों में भागचंद साहू पिता अमोली उम्र 55, उमा बाई साहू पति मंोतीराम, द्वारिका साहू पिता बालकदास, कमला बाई पति मनीराम, लगेश्वर पिता दयालु राम, सुरपा बाई पति रमेशर, श्रीराम साहू पिता बिसौहा, बिसम्भर पिता ररहूराम एवं मोपेड़ सवार गनपत साहू को चोटें आई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
सभी घायल टिपानगढ़ निवासी, एक कोमा में
पिकअप वाहन में सवार सभी घायल टिपानगढ़ के निवासी हैं। घटना में 70 वर्षीय मलेश साहू पिता जेठूराम को गंभीर चोटें आई है। वह कोमा में चले गया है, उसे आईसीसीयू में रखा गया है। वहीं गंभीर घायलों में भागचंद साहू पिता अमोली उम्र 55, उमा बाई साहू पति मंतीराम, द्वारिका साहू पिता बालकदास, कमला बाई पति मनीराम, लगेश्वर पिता दयालु राम, सुरपा बाई पति रमेशर, श्रीराम साहू पिता बिसौहा, बिसम्भर पिता ररहूराम एवं मोपेड़ सवार गनपत साहू को चोटें आई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
10 May 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
