28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टर स्पर्धा में चंचल, चित्रकला में तुलेश्वर, रंगोली में एमन, वाद विवाद में मोनिका व भाषण में शेखर रहे अव्वल

नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा में स्वीप प्लान पर हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Playful in poster competition, Tuleshwar in painting, Eman in Rangoli, Monica in debate and Shekhar in speech

नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा में स्वीप प्लान पर हुआ आयोजन

राजनांदगांव / साल्हेवारा. शासकीय नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा के प्राचार्य डॉ.एनएस वर्मा के मार्गदर्शन तथा स्वीप प्लान नोडल अधिकारी प्रो.सनत कुमार देवांगन के दिशा निर्देशन में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के लिए थीम सशक्त लोकतंत्र के लिए चुनावी ज्ञान पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 6 व 7 जनवरी तक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरुक करना एवं शत प्रतिशत मतदान कराना है ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। कार्यक्रम के अंतर्गत 6 जनवरी को गांव में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नारे लगाकर रैली निकाली गई एवं 7 जनवरी को उक्त थीम पर मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सशक्त लोकतंत्र के लिए चुनावी ज्ञान का होना बहुत जरुरी
जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम चंचल शर्मा, रंगोली में एमन महेरकर एवं साथी, चित्रकला में तुलेश्वर, निबंध में कमलेश कांवरे, वाद विवाद में मोनिका यदु और भाषण में शेखर मेरावी प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र के लिए चुनावी ज्ञान का होना बहुत जरुरी है ताकि मतदाता जागरुक हो सके और सही उम्मीदवार को जीताने मे अपने वोट का उपयोग कर सके जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। संस्था प्रभारी कंवर सर ने बताया कि मतदाताओं को जागरुक करना बहुत जरुरी है ताकि वह अपने वोट का मूल्य जान सके।