
woman kidnapped and sold
राजनांदगांव. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पूर्व ओएसडी ओपी गुप्ता पर दैहिक शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की के परिवार के साथ लापता होने के मामले में पुलिस ने अब जाकर अपहरण की धारा के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापता नाबालिग के चाचा ने 6 मार्च को ही पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। नाबालिग के परिजन द्वारा सोमवार को मीडिया के समक्ष अपनी बात रखने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने मामले की जांच तेज की है।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले के मोहला थाना अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी ओपी गुप्ता पर दैहिक शोषण और प्रताडऩा का आरोप लगाया था। इस आधार पर पुलिस ने गुप्ता को धारा 376, पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। गुप्ता फिलहाल जेल में है जबकि पीडि़त नाबालिग को राजनांदगांव के बालिका गृह से उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजनों को सौंपने के बाद से नाबालिग अपने पिता, मां और भाई के साथ लापता है।
एसपी से हुई शिकायत
बालिका गृह से घर नहीं पहुंचने के बाद पीडि़ता के चाचा ने मोहला थाने में अपने भाई, भाभी, भतीजी और भतीजे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। नाबालिग के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने किसी तरह का खास संज्ञान नहीं लिया था और मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था। इसके बाद सोमवार को शिकायतकर्ता ने एसपी से कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था और मीडिया के समक्ष अपनी पीड़ा रखी थी।
पुलिस आई एक्शन में
पीडि़त के मीडिया के समक्ष आने के बाद सोमवार शाम पुलिस ने नाबालिग और परिजनों के लापता होने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की धारा 363, 365 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में सोमवार रात ही कुछ लोगों से पूछताछ की है। पुलिस की मानें तो जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
राजनीतिक रंग लेने की आशंका
संबंधित नाबालिग की पतासाजी को लेकर 5 मार्च को महापौर हेमा देशमुख आधी रात को बालिका गृह पहुंची थी। इस मामले को लेकर भी अच्छा खासा बवाल हुआ था। महापौर देशमुख के बिना अनुमति बालिका गृह में प्रवेश करने के मामले को लेकर पूर्व महापौर शोभा सोनी ने पुलिस में शिकायत भी की थी। हालांकि इस मामले में अब तक कुछ खास नहीं हुआ है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी से जुड़ा होने के कारण यह मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है। बालिका परिजनों के साथ लापता होने के मामले में पुलिस यहां के भाजपा नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है।
तलाश की जा रही है
मोहला थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। लापता परिजनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।
Published on:
18 Mar 2020 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
