scriptटैक्स जमा नहीं करने पर रोक दिया पानी टैंकर, मचा हाहाकार…. पीड़ित पुलिस परिवार पहुंचे निगम | Police family reached corporation after water supply was stopped | Patrika News
राजनंदगांव

टैक्स जमा नहीं करने पर रोक दिया पानी टैंकर, मचा हाहाकार…. पीड़ित पुलिस परिवार पहुंचे निगम

CG News: राजनांदगांव के 18 एकड़ पुलिस लाइन स्थित जवानों के परिसर में निगम के द्वारा टैंकर से पानी सप्लाई रोकने का मामला सामने आया है।

राजनंदगांवMay 22, 2025 / 06:55 pm

Khyati Parihar

पीड़ित पुलिस परिवार पहुंचे निगम ( फोटो सोर्स - पत्रिका)

पीड़ित पुलिस परिवार पहुंचे निगम ( फोटो सोर्स – पत्रिका)

CG News: राजनांदगांव के 18 एकड़ पुलिस लाइन स्थित जवानों के परिसर में निगम के द्वारा टैंकर से पानी सप्लाई रोकने का मामला सामने आया है। पीड़ित पुलिस जवान के परिजन मंगलवार को टैंकर भेजने की मांग को लेकर निगम पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि 18 एकड़ पुलिस लाइन के क्वाटरों का लंबे समय से जलकर व समेकित कर का टैक्स जमा नहीं हुआ है। निगम प्रशासन द्वारा टैक्स जमा करने संबंधित परिवारों को कई बार नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके टैक्स जमा नहीं करने पर टैंकर से पानी की सप्लाई पर रोक लगाने की जानकारी सामने आई है।
निगम पहुंचे वार्ड के पार्षद प्रतिनिधी अभय पारख व पुलिस जवानों के परिजनों ने बताया कि 18 एकड़ पुलिस लाइन में कुरुक्षेत्र के बोर से और निगम से टैंकर के माध्यम से पानी आता है। निगम द्वारा पिछले 10 दिनों से टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं किया जा रहा था। भीषण गर्मी में टैंकर से पानी नहीं आने से जवानों के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें

150 से अधिक कर्मचारियों के लिए बड़ी सुविधा… यहां खोली जाएगी कैंटीन, मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

निगम में परिजनों ने कराया टैक्स जमा

निगम पहुंचे पुलिस जवानों के परिजनों ने बताया कि टैंकर से पानी की सप्लाई करने की मांग की गई। इस दौरान निगम के अफसरों द्वारा बकाया टैक्स जमा करने की बात कही गई। जिसमें पुलिस जवानों के परिजनों द्वारा बकाया टैक्स बुधवार को जमा कर दिया गया है। इस दौरान निगम प्रशासन द्वारा भी टैक्स में रियायत देने की बात सामने आई है। इस संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि 18 एकड़ में टैंकर से जारी पानी सप्लाई पर रोक नहीं लगाई गई है। टैक्स जमा करने संबंधितों को कहा गया था।

Hindi News / Rajnandgaon / टैक्स जमा नहीं करने पर रोक दिया पानी टैंकर, मचा हाहाकार…. पीड़ित पुलिस परिवार पहुंचे निगम

ट्रेंडिंग वीडियो