बताया जा रहा है कि 18 एकड़ पुलिस लाइन के क्वाटरों का लंबे समय से जलकर व समेकित कर का टैक्स जमा नहीं हुआ है। निगम प्रशासन द्वारा टैक्स जमा करने संबंधित परिवारों को कई बार नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके टैक्स जमा नहीं करने पर टैंकर से पानी की सप्लाई पर रोक लगाने की जानकारी सामने आई है।
निगम पहुंचे वार्ड के पार्षद प्रतिनिधी अभय पारख व पुलिस जवानों के परिजनों ने बताया कि 18 एकड़ पुलिस लाइन में कुरुक्षेत्र के बोर से और निगम से टैंकर के माध्यम से पानी आता है। निगम द्वारा पिछले 10 दिनों से टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं किया जा रहा था।
भीषण गर्मी में टैंकर से पानी नहीं आने से जवानों के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
निगम में परिजनों ने कराया टैक्स जमा
निगम पहुंचे पुलिस जवानों के परिजनों ने बताया कि टैंकर से पानी की सप्लाई करने की मांग की गई। इस दौरान निगम के अफसरों द्वारा बकाया टैक्स जमा करने की बात कही गई। जिसमें पुलिस जवानों के परिजनों द्वारा बकाया टैक्स बुधवार को जमा कर दिया गया है। इस दौरान निगम प्रशासन द्वारा भी टैक्स में रियायत देने की बात सामने आई है। इस संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि 18 एकड़ में टैंकर से जारी पानी सप्लाई पर रोक नहीं लगाई गई है। टैक्स जमा करने संबंधितों को कहा गया था।