26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: एक्शन में पुलिस, अटल आवास बदमाशों के उठने से पहले ही दबिश, सुबह 7 से10 बजे तक घेरे रखा

CG Crime: अधिकारी व कर्मचारियों ने चप्पे-चप्पे में दबिश दी और संदग्धिों की जांच की। पुलिस टीम ने यहां 125 से अधिक घरों में पहुंचकर रहवासियों के दस्तावेजों की पड़ताल कर गुंडा-बदमाशों की तत्काल खबर देने कहा।

2 min read
Google source verification
CG Crime: एक्शन में पुलिस, अटल आवास बदमाशों के उठने से पहले ही दबिश, सुबह 7 से10 बजे तक घेरे रखा

अटल आवास बदमाशों के उठने से पहले ही दबिश (Photo Patrika)

CG Crime: शहर में बढ़ते अपराध व बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पत्रिका ने लगातार खबरें प्रकाशित कर पुलिस को नींद से जगाया। खबरों के माध्यम से यह खुलासा किया गया कि चाकूबाजी की घटना शहर में आम बात हो गई है। आए दिन मामूली विवाद पर हत्या तक हो जा रही है। इन खबरों के बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ शुरू कर दी है। शहर पुलिस अब एक्शन मोड में है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नारायणपुर से 5 लाख का हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, IED धमाकों में था शामिल

शुक्रवार सुबह तो पुलिस की टीम ने लखोली अटल आवास कॉलोनी को बदमाशों के जागने से पहले ही घेर लिया। सुबह 6 से 10 बजे तक पुलिस के 160 अधिकारी व कर्मचारियों ने चप्पे-चप्पे में दबिश दी और संदग्धिों की जांच की। पुलिस टीम ने यहां 125 से अधिक घरों में पहुंचकर रहवासियों के दस्तावेजों की पड़ताल कर गुंडा-बदमाशों की तत्काल खबर देने कहा। दबिश के दौरान एक तलवार बरामद की गई तो वहीं एक युवक गमले में गांजे का पौध लगाया था, जिसे जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अप्रवासियों की पड़ताल

दबिश के दौरान एएसपी ऑपरेशन मुकेश ठाकुर, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना कोतवाली, बसंतपुर एवं ओपी चिखली, तुमड़ीबोड, सुरगी पुलिस दलबल के साथ अटल आवास पहुंचे।

दस्तावेज चेक, संदिग्धों की आवाजाही देखी

अभियान के दौरान आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चेक किए गए। चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए गए लोगों को थाना लाकर पूछताछ की गई। यहां रहने वालों को समझाइश दी गई कि अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो पुलिस को सूचना दें।

हर गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से बताने कहा गया। यहां रहने वालों ने पुलिस को बताया कि कुछ नशेड़ी व संदिग्धों की आवाजाही के कारण क्षेत्र का माहौल बिगड़ा है। बताया कि ज्यादातर श्रमिक वर्ग के लोग यहां रहते हैं।