18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: रेल यात्रियों को होली पर मिलेगी सुविधा, गोंदिया और पटना के बीच चलेगी 3 स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: रेल यात्रियों को इस बार होली में 3 स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। यह ट्रेन सीमित फेरे में संचालित होगी और मंडल के तहत डोंगरगढ़ और रानांदगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

2 min read
Google source verification
Indian Railway: रेल यात्रियों को होली पर मिलेगी सुविधा, गोंदिया और पटना के बीच चलेगी 3 स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे नागपुर मंडल द्वारा गोंदिया - पटना - गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08897 - 08898 एवं गोंदिया - छपरा- गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08895 - 08896 एवं गोंदिया - छपरा - गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08863 / 08864 चलाई जा रही है। यह ट्रेन सीमित फेरे में संचालित होगी और मंडल के तहत डोंगरगढ़ और रानांदगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें: Railway service: नया रायपुर में जल्द शुरू होगी रेल सुविधा, स्टेशन का काम अंतिम चरण पर

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संया 08897 11 मार्च और 12 मार्च को गोंदिया से 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11 बजे पटना पहुंचेगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 08898 12 मार्च और 13 मार्च को पटना से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

11 मार्च को गोंदिया से 5 बजे करेगी प्रस्थान

वहीं ट्रेन संख्या 08895 11 मार्च को गोंदिया से 17 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19 बजे छपरा पहुंचेगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 08896 12 मार्च को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे गोंदिया पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08863 12 मार्च को गोंदिया से 17 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19 बजे छपरा पहुंचेगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 08864 13 मार्च को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

फेरे में चलने वाली ट्रेनों का क्रमांक

गोंदिया - पटना - गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08897 / 08898

गोंदिया - छपरा- गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08895 / 08896

गोंदिया - छपरा - गोंदिया के बीच होली विशेष ट्रेन क्रमांक 08863 / 08864


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग