29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खैरागढ़ पालिका का चेक बाउंस: सुबह कटी बिजली शाम को जुड गई

नगरपालिका की ओर से दिए गए चेक के बाउंस होने के चलते बिजली विभाग ने शनिवार को कार्यालय का बिजली कनेक्शन ही काट दिया।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Nov 26, 2016

Municipality of the Cheque bounced: morning power

Municipality of the Cheque bounced: morning power cut has added evening

राजनांदगांव/खैरागढ़.
बिजली का बिल जमा नहीं होने और नगरपालिका की ओर से दिए गए चेक के बाउंस होने के चलते बिजली विभाग ने शनिवार को नगरपालिका कार्यालय का बिजली कनेक्शन ही काट दिया। सुबह से लाइन काटने की जानकारी पालिका कार्यालय में कार्यालय खुलने के काफी देर बाद मिली। जब आसपास के कार्यालयों और घरों मे बिजली चालू दिखी।


दो माह से बिल जमा नहीं कराया

बताया गया कि बिजली विभाग को नगर पालिका के कार्यालय सहित स्ट्रीट लाइट के बिजली का बिल लगभग 23 लाख रुपए लेना है। दो माह पहले से पालिका ने बिजली का बिल जमा नहीं कराया है, जिसके बाद विद्युत मंडल ने शनिवार को कार्यवाही की। बिजली विभाग ने इसके लिए दो महीने से पालिका को नोटिस भेजा, लेकिन पालिका की ओर से राशि जमा ही नहीं कराई गई।


सोमवार को जमा करेंगे

इधर कार्यालय की बिजली काटने के बाद बिजली विभाग ने बिल नहीं देने पर शहर के स्ट्रीट लाइट को भी रात में चालू नहीं करने की बात कही। तो आनन-फानन में नगरपालिका की ओर से सोमवार को सीएमओ के आने के बाद बिजली विभाग को राशि भुगतान करने लिखित में पत्र भेजा। बताया गया कि अधिकारी के नहीं होने के कारण शनिवार को इसका भुगतान नहीं हो पाया, जिसे सोमवार को किया जाएगा। इसके बाद शाम को पालिका कार्यालय की लाइन जोड़ दी गई।


चेक भी हो गया बाऊंस

दो महीने के बिल की राशि 17 लाख 87 हजार रुपए के साथ इस माह की बिल राशि में से पालिका ने पखवाड़े भर पहले बिजली विभाग को 5 लाख 15 हजार रुपए का चेक जारी किया था। पालिका की ओर से जारी चेक बिजली विभाग ने पखवाड़े भर देरी से बैंक में लगाया, तो वह भी बांऊस हो गया, जिसके बाद राशि की मांग के लिए पालिका को नोटिस भी भेजा गया।


रूटीन के काम नहीं कर पाए

राशि जमा नहीं होने पर शनिवार को सुबह विभाग ने पालिका कार्यालय की लाइन काट दी। मौके पर पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, उपाध्यक्ष रामाधार रजक सहित पार्षदगण दिनभर कार्यालय में बिना लाइट के ही बैठे रहे। कर्मचारी भी बिजली नहीं होने के कारण रूटीन के काम नहीं कर पाए।


23 लाख से अधिक बकाया

सीएसपीडीसीएल के जेई ममता कर्मकार ने बताया कि पालिका का बिजली का बकाया 23 लाख रुपए से अधिक हो चुका है। पालिका से जो चेक मिला वह बाउंस हो गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। पालिका ने सोमवार को भुगतान करने की जानकारी विभाग को दी। शाम को कार्यालय की लाइन जोड़ दी गई।