
हाथी का आतंक : दंतैल हाथी ने 8 घरों को तोड़ा, राशन को किया चट, ग्रामीणों में दहशत ....वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajanandgaon news : राजनांदगांव/ औंधी. औंधी तहसील के ग्रामीण( Elephant Attack in rajnandgaon) इलाकों में दंतैल हाथी के आतंक( cg elephant attack) के आगे ग्रामीण नतमस्तक हैं। वे खौफजदा जीवन यापन कर रहे हैं।
Rajanandgaon news :महाराष्ट्र की जंगल से पहुंचा हाथी गुरुवार शाम को बागडोंगरी गांव में अचानक दस्तक दी और चार घरों को क्षति पहुंचाते हुए यहां से निकलकर मोरचूल होते हुए मेढ़ाखुर्द, सरखेड़ा, गुड़ारास, सालेभट्टी, नवागढ़ गांव पहुंच गया और इन गावों में जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हजारों की संपत्ति को अपने पैरों तले रौंद कर निकल गया है।
Rajanandgaon news :मिली जानकारी अनुसार विनोद मंडावी, नीलकंठ मंडावी, शशिकला, माखनलाल आर्य, नरेश वाल्को, देवाजी वाल्को, संतोष नामदेव, प्रीतराम, इंद्रा, मनराखन व बसंत नायक के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान गजराज ने घर में रखे खाद्य पदार्थों को भी चट कर दिया है।
Rajanandgaon news :इसके अलावा अन्य सामाग्रियों को पैरों से कुचलकर नुकसान पहुंचाया है। ज्ञात हो कि यही हाथी कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में पहुंचा था। कुछ गांवों में नुकसान पहुंचाते हुए वह धीरे-धीरे महाराष्ट्र की दिशा में बढ़ गया था, जो कि फिर से लौट आया है। अब यह हाथी विभिन्न गांवों में विचरण कर रहा है। गनीमत है कि अब तक गज ने जनहानि नहीं पहुंचाई है।
बारिश के मौसम में घर में तोड़फोड़ होने से परेशानी
Rajanandgaon news : हाथी द्वारा विभिन्न गांवों में मकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है। नुकसान झेल रहे ग्रामीणों के सामने भरे बारिश के मौसम में नई मुसीबत खड़ी हो गई है। कच्चा मकान व कवेलू का छप्पर गिरने के कारण अब उनके घरों में बरसाती पानी भरेगा। अभी आनन-फानन में घरों की मरम्मत करा पाना भी संभव नहीं है।
Rajanandgaon news : हाथी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। लगातार लोकेशन ट्रैक कर संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है, ताकि किसी तरह जन हानि न हो। दिलीप दीक्षित, डिप्टी रेंजर वन विभाग
डर के मारे पक्के मकान में पनाह लेने मजबूर हैं ग्रामीण
Rajanandgaon news :ग्रामीणों ने ‘पत्रिका’ को बताया कि इस दंतैल हाथी से बचने के लिए वे समूह बनाकर गांव के पक्की घरों में निवास कर रहे हैं। इसके अलावा रातभर अंगीठी जलाकर एक-एक कर रतजगा कर रहे हैं। इस दौरान गांवों में वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रह रहे हैं ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।
हाथी की वजह से खेती का काम बंद
Rajanandgaon news :अभी वर्तमान में खेती-किसानी और स्कूल का समय है, लेकिन हाथी के दहशत के चलते फिलहाल सभी अपने घरों में ही सिमटे हुए हैं। किसान खेतों की ओर रूख नहीं कर पा रहे, तो वहीं बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
Updated on:
01 Jul 2023 03:29 pm
Published on:
01 Jul 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
