
Chhattisgarh Crime News: राजनांदगांव में मवेशी तस्करों को रोकने स्टॉपर लगा रहे बागनदी थाना में पदस्थ सिपाही शिवचरण मंडावी को कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों के अलावा तीन मवेशी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 302 व 4,6,10 व पशु क्रूरता के तहत अपराध दर्ज किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को बागनदी पुलिस मवेशी तस्करों को रोकने स्टॉपर लगा रही थी। इस दौरान तस्करी कर ले जा रहे वाहन चालकों ने सिपाही शिवचरण मंडावी को कुचलकर कर महाराष्ट्र की ओर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी अयुर थोटे, विशाल गायधने के अलावा वाहन मालिक कृष्णा गोटेफोड़े, तस्कर रोशन सेलोकर, सभी जिला भंडारा के निवासी, माधव सिरमौर पिता भुगुदास निवासी खुर्सीपार जिला खैरागढ़ को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य तस्कर मनीष अम्बादे व मयूर की तलाश में जुटी है।
Published on:
11 Feb 2024 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
