1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रायमरी स्कूल के स्टूडेट्स नहीं जानते शिक्षा मंत्री का नाम

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने विधानसभा मुख्यालय के राजा बलरामदास स्टेट हाईस्कूल के बच्चों को दूसरी बार पढ़ाया।

3 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Aug 31, 2016

Primary school students do not know the name of th

Primary school students do not know the name of the Minister of Education

राजनांदगांव.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने विधानसभा मुख्यालय के राजा बलरामदास स्टेट हाईस्कूल के बच्चों को दूसरी बार पढ़ाया। पिछली बार डी ग्रेड में रहे और इस बार एक ग्रेड ऊपर चढ़े स्कूल में पढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कुछ सुधार नजर आया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों ने उनके आने के मद्देनजर बच्चों की अच्छी तैयारी कराई होगी।


मुख्यमंत्री ने ली बच्चों की कक्षा
राजनांदगांव के लगभग सवा सौ साल पुराने स्टेट स्कूल के कक्षा सातवीं के बच्चों की मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कक्षा ली। अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब आधा घंटा देर स्कूल पहुंचे मुख्यमंत्री ने 50 मिनट से ज्यादा बच्चों के साथ बिताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से विज्ञान, भूगोल और सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल किए।


सीएम की क्लास से 10 बच्चे अनुपस्थित

मुख्यमंत्री ने तुलसीपुर संकुल के पूर्व माध्यमिक शाला स्टेट स्कूल में जिस कक्षा सातवीं के बच्चों को पढ़ाया, वहां की दर्ज संख्या 48 थी लेकिन आज 38 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। प्रशासन और स्कूल प्रबंधकों के पालकों से बात करने और पूरी उपस्थिति के प्रयास करने के बाद भी दस बच्चे इस कक्षा में अनुपस्थित रहे। कक्षा छटवीं में दर्ज संख्या 35 के मुकाबले 31 बच्चे और आठवीं में 55 के मुकाबले 45 बच्चे उपस्थित थे।


बच्चों ने सीएम से पूछा सवाल

बच्चों की क्लास लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में बदलाव आ रहा है। बच्चे समझदार हो रहे हैं। बच्चों से बहुत से विषयों पर बात की तो बच्चों ने भी उनसे सवाल पूछे। सीएम के अनुसार बच्चों ने उसने सवाल पूछा कि सूर्य की घातक किरणों को पृथ्वी में पहुंचने से रोकने के लिए क्या किया जा सकता है। इस सवाल का सीएम ने विस्तार से जवाब देते हुए ओजोन परत को बचाने की आवश्यकता बताई।


बच्चों की तैयारी अच्छे से कराई

उन्होंने कहा कि पिछली बार यह स्कूल डी ग्रेड में था और इस बार सी में आ गया है। इस बार बच्चों के स्तर को देखकर लग रहा है कि यह अब बी में जरूर पहुंच जाएगा। सीएम ने कहा कि शिक्षकों ने बच्चों की तैयारी अच्छे से कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है, उनके आने को लेकर शिक्षकों ने ऐसा किया हो।


प्रदेश के शिक्षामंत्री कौन..!

मुख्यमंत्री के साथ शहर पहुंचे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्टेट स्कूल में कक्षा छटवीं के बच्चों के साथ समय बिताया। बच्चों को सरल तरीके से उनकी पढ़ाई करने के तरीके को लेकर बात करते हुए अग्रवाल ने बच्चों से पूछा कि कौन कौन बच्चा कम्प्यूटर को समझता है। इस पर बच्चों ने बताया कि स्कूल में कम्प्यूटर नहीं है। कुछ बच्चों ने बताया कि वे घर में कम्प्यूटर में गेम खेलते हैं।

ये भी पढ़ें

image

शिक्षामंत्री मुकेश बंसल

संबंधित खबरें

मोबाईल चलाने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में तकरीबन हर बच्चे ने कहा कि वे घर में मोबाईल चला लेते हैं और उसमें भी गेम ही खेलते हैं। अग्रवाल ने कम्प्यूटर और मोबाईल में शिक्षाप्रद चीजें देखने की सलाह दी। प्रदेश का शिक्षामंत्री कौन है, पूछने पर बच्चों ने जवाब दिया, मुकेश बंसल। बता दें कि बंसल राजनांदगांव के कलक्टर हैं। सांसद अभिषेक सिंह ने कक्षा आठवीं के बच्चों को पढ़ाया।


ध्यान दिया जा रहा

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखंड के माओवाद प्रभावित गांव मलैदा में स्कूल के महीने में एक दो दिन खुलने की शिकायत और भीतर के गांवों में शिक्षा गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने पर सीएम ने कहा कि राजनांदगांव और बस्तर के भीतर के गांवों में भी अब मेहनत की जा रही है और वहां के बच्चों के शिक्षा का स्तर आगे बढ़ रहा है। पत्रिका ने मंगलवार के अंक में मलैदा में स्कूल के महीने में एक दो दिन ही खुलने और समस्याओं को लेकर विस्तार से खबर प्रकाशित की है।


ये सवाल पूछे सीएम ने

हम सांस के साथ क्या लेते हैं और क्या छोड़ते हैं? वह कौन सा तत्व है जो हमारे शरीर में आक्सीजन से ज्यादा होता है. अपने शहर के छह प्रमुख स्थानों के नाम बताओ, जिससे शहर की पहचान सुनिश्चित हो। देश के प्रधानमंत्री कौन हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल में हुए क्रिकेट मैच में किसने शतक लगाया। संविधान के निर्माता कौन हैं।छत्तीसगढ़ से ऑलंपिक में खेलने वाली खिलाड़ी का नाम क्या है?

ये भी पढ़ें

image