रुर्बन मिशन के तहत डोंगरगढ़ ब्लाक के मुरमुंदा कलस्टर से नागतराई, जट कन्हार, मुढ़पार, जामरी, राका, कुर्रुभाठ, राजकट्टा, भंडारपुर, माटेकसा, गाजमर्रा, पिनकापार, मेढ़ा, खलारी, पटपर और पिपरिया गांव के 108 किसानों को शामिल किया गया है। इन किसानों द्वारा 225 एकड़ जमीन पर योजना का लाभ लेते हुए उद्यानिकी फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा टपक सिंचाई योजना से केला, पपीता, सब्जी सहित उन्य उद्यानिकी फसलों की पैदावारी की जा रही है।