1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुर्बन मिशन ने बदली इन किसानों की जिंदगी अब समृद्ध हो रही खेती

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर जिले के डोंगरगढ़ ब्लाक के दर्जनभर गांव के किसान समृद्धि की ओर अग्रसर हैं।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jul 25, 2017

Rurban Mission changed the lives of farmers

Rurban Mission changed the lives of farmers

राजनांदगांव.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर जिले के डोंगरगढ़ ब्लाक के दर्जनभर गांव के किसान समृद्धि की ओर अग्रसर हैं। किसानों को उद्यानिकी विभाग ने इस योजना के अंतर्गत टपक सिंचाई योजना से खेती करने 90 प्रतिशत का अनुदान दिया है।


रुर्बन मिशन के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने वाला डोंगरगढ़ प्रदेश का पहला ब्लाक है। इस योजना में लघु और सीमांत किसानों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सालभर पहले डोंगरगढ़ के कुर्रुभाठ से रुर्बन मिशन योजना की शुरुआत की थी।


अनुदान दिया जा रहा

योजना के अंतर्गत गांवों में विकास और ग्रामीणों को शहरी क्षेत्र के अनुरुप सुविधा प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा किसानों का आय बढ़ा कर उन्हें आर्थिक रुप से सुदृढ़ करने उद्यानिकी के तहत अनुदान दिया जा रहा है।


225 एकड़ में कर रहे उत्पादन

रुर्बन मिशन के तहत डोंगरगढ़ ब्लाक के मुरमुंदा कलस्टर से नागतराई, जट कन्हार, मुढ़पार, जामरी, राका, कुर्रुभाठ, राजकट्टा, भंडारपुर, माटेकसा, गाजमर्रा, पिनकापार, मेढ़ा, खलारी, पटपर और पिपरिया गांव के 108 किसानों को शामिल किया गया है। इन किसानों द्वारा 225 एकड़ जमीन पर योजना का लाभ लेते हुए उद्यानिकी फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा टपक सिंचाई योजना से केला, पपीता, सब्जी सहित उन्य उद्यानिकी फसलों की पैदावारी की जा रही है।


शासन से किसानों को योजना के तहत आधुनिक तरीके से फसलों का उत्पादन करने ड्रीप सिस्टम के लिए 90 प्रतिशत का अनुसान मिल रहा है। उद्यानिकी के अधिकारियों ने बताया कि टपक सिंचाई योजना के तहत प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से पहले 60 प्रतिशत अनुदान मिलता था। अब रुर्बन मिशन के तहत 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।


अनुदान मिला

पिनकापार निवासी किसान धरमीन बाई ने बताया कि वह अपने 0.800 हेक्टेयर जमीन में इस योजना के तहत खेती कर रही है। उन्होने बताया कि जमीन में टपक सिंचाई योजना का सिस्टम लगाने 97420 रुपए खर्च आया है। जिसमें रुर्बन मिशन से 44054 और प्रधानमंत्री कृषि ङ्क्षसचाई योजना के तहत 42352 रुपए का अनुदान मिला है।


यानि किसान को सिर्फ 10 हजार रुपए के आस-पास खर्च करना पड़ा है। वहीं मेढ़ा की महिला किसान पुनईबाई ने बताया कि योजना के तहत अनुदान मिलने से वह और उसका परिवार उद्यानिकी की खेती बड़े स्तर पर कर रहे हैं। नीरज शाहा उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि रुर्बन मिशन के तहत मुरमुंदा कलस्टर के दर्जनभर गांवों के किसानों को टपट सिंचाई योजना के तहत 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। किसान योजना का लाभ लेकर उद्यानिकी फसलों की पैदावारी कर रहे हैं।