27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: गाय को कुचलने के मामले में झूठ बोलकर खुद अपने ही जाल में फंस गई पुलिस, सीसीटीवी से खुली पोल

गाय को पुलिस गाडी़ से रौंदने के मामले में अब एक नया वीडियो सामने आने से पुलिसकर्मियों और अफसरों का झूठ सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification
patrika

Breaking: गाय को कुचलने के मामले में झूठ बोलकर खुद अपने ही जाल में फंस गई पुलिस, सीसीटीवी से खुली पोल

राजनांदगांव. गाय को पुलिस गाडी़ से रौंदने के मामले में अब एक नया वीडियो सामने आने से पुलिसकर्मियों और अफसरों का झूठ सामने आ गया है। यह वीडियो घटना के वक्त के सीसीटीवी फुटेज का है। नेशनल हाइवे में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज कहता है कि गाय सड़क के एक किनारे पर बैठी थी और बाकी पूरी सड़क खाली थी। इस खाली सड़क को छोड़ पुलिस वाहन सीधे गाय पर चढा़ दी गई।

घटना के बाद पुलिस के अफसरों ने और दोषी पुलिसकर्मियों ने मीडिया के सामने इसे हादसा बताने की कोशिश करते हुए यहां तक कहा कि गाय अचानक दौड़ते हुए गाडी़ के सामने आ गई थी, जबकि यह सरासर झूठ है। सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि गाय बैठी हुई थी।

सड़क पर बैठी गाय के उपर सरकारी गाड़ी जानबूझकर चढ़ाने के बाद घसीटकर गाड़ी निकालने और वहां से घायल गाय को छोड़कर जाने वाले पुलिस वालों की पहचान हो गई है। मामला तुल पकड़ते ही पुलिस के वायरल वीडियो की राजनांदगांव एसपी ने जांच के आदेश दिए थे।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शियों सहित वीडियो बनाने वाले के बयान लेने के निर्देश दिए हैं। घटना में चिखली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। चिखली चौकी प्रभारी रुपक शर्मा ने बताया कि सूमो वाहन क्रमांक सीजी 03/ 4219 में एएसआई विजय यादव और प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सवार थे। उसी गाड़ी से घटना को अंजाम दिया गया है।

पहले बताया कर्मियों की चूक
सोमवार रात नेशनल हाइवे में सड़क पर बैठी गाय को जानबूझकर कुचलने का मामले सामने आया। पुलिस जवानों ने इस घटिया करतूत को ड्यूटी में रहते हुए सरकारी गाड़ी से अंजाम दिया है। गाय को कुचलने वीडियो वायरल हुआ है। हद यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के बड़े अफसर भी दोषी पुलिस कर्मियों को बचाने में लग गए थे। वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य तक को अफसर अपने कर्मियों की चूक बताने की कोशिश में लगे हुए थे।
दरअसल, राजनांदगांव में कल देर रात करीब साढ़े 12 बजे का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पुलिस वालों ने सामने बैठी गाय पर जानबूझकर सूमो चढ़ा दिया। इसके बाद बाहर खड़े एक पुलिसकर्मी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर घायल गाय को किनारे किया। वो गाय को लात मारकर देख रहे थे कि गाय जिंदा है कि नहीं।

जानबूझकर चढा़ई गाड़ी
पुलिस की इस करतूत के साथ एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह दूसरा वीडियो इस पूरी घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला का है। इस महिला का कहना है कि सड़क पर बैठी गाय पर पुलिस वालों ने गाडी़ जानबूझकर चढा़ दी। इस दौरान बार-बार पुलिस वालों से मिन्नतें की गईं कि ऐसा मत करो, पर फिर दोबारा गाडी़ चढा़ दी गई। इस महिला ने दावा किया कि वह इन पुलिसकर्मियों को पहचान सकती है। उसने कहा कि वे शराब के नशे में थे।

हो रही तीखी प्रतिक्रिया
पुलिसकर्मियों की इस हरकत की शहर में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। सोशल मीडिया में लोग लगातार इस घटना को शर्मनाक बताते हुए इन पुलिसकर्मियों पर कडी़ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हैरान करने वाली बात है जब पुलिस वाले इस घटना को अंजाम दे रहे थे तब वे वर्दी में थे। घटना के बाद हंसते हुए वहां से निकल गए।