CG Accident: सिग्नल हरा होने के बाद बाइक सवार लोग आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे अजीज पब्लिक स्कूल के बस चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवारों को रौंद दिया।
CG News: राजनांदगाव में आए दिन हादसा होने की वजह से आरके नगर चौक डेंजर जोन में शामिल है। यहां पर ट्रैफिक का दबाव होने से आए दिन दुर्घटना होती है। मामले को गंभीरता से लेते और लोगों को आरके नगर चौक से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री तक सुगम आवाजाही उपलब्ध कराने विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखा था। डॉ. रमन की पहल पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने आरके नगर चौक से रेवाडीह चौक व मेडिकल कॉलेज पेंड्री तक दोनों ओर सर्विस लेन बनाने की 25.8 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आरके नगर चौक से रेवाडीह चौक तक दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने की अनुमति प्रदान की गई। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जाने परिवहन को सुगम बनाने के लिए डॉ. रमन सिंह ने 12 जून को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था।
पत्र के माध्यम से बताया गया था कि एनएच 56 जीई रोड में मेडिकल कॉलेज, स्कूल, बड़े व्यावसायिक स्थल, होटल, आरटीओ कार्यालय होने के कारण यातायात का दबाव बढ़ने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। इस संबंध में सांसद संतोष पांडे ने भी परियोजना अधिकारी रायपुर को पत्र लिखा था। दूरभाष पर चर्चा की थी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन एवं सांसद के पत्र के प्रतिउत्तर में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रदीप कुमार लाल ने इस विषय में आदेश जारी करते हुए एक तरफ 3.5 किलोमीटर एवं दूसरी तरफ 3.5 किलोमीटर कुल 7 किलोमीटर तक सर्विस रोड के लिए 25.8 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की। रेवाडीह चौक होते हुए आरके नगर तक दोनों तरफ सर्विस रोड के निर्माण से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे ने इस महत्वपूर्ण कार्य की स्वीकृति पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
जागरूक युवाओं ने सौंपा था ज्ञापन
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसलिए जागरूक युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। कांग्रेस नेता राहुल देवांगन सहित अन्य युवाओं ने समस्या को सामने रखा था।