
हैदराबाद से लौटकर क्वारंटाइन में रह रहे अधेड़ की मौत, कोरोना जांच क लिए भेजा था सैंपल
राजनांदगांव/छुरिया. हैदराबाद से लौटकर क्वारंटाइन में रह रहे छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जरहामाहका निवासी 45 वर्षीय देसरूराम पिता भुवरलाल साहू की अचानक तबियत बिगडऩे के बाद मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त ग्रामीण का कोरोना सैंपल लिया गया है। रायपुर से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पीएम किया जाएगा। (Coronavirus test)
मेडिकल कॉलेज में रखा शव
रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही शव परिजनों को दिया जाएगा। फिलहाल शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्र्युरी में रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त ग्रामीण 28 मार्च को हैदराबाद से अपने गांव आया था। उसके साथ दो और साथी भी लौटे हैं, जिन्हें मिडिल स्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया था। बताया जाता है कि तीनों व्यक्ति हैदराबाद में ड्राइवर का काम करते थे।
अचानक बिगड़ी तबियत
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ५ अप्रैल शाम 6 बजे मृतक की तबियत अचानक बिगड़ी। उसे 108 के माध्यम से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। देसरू की स्थिति को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने देसरू राम को मृत घोषित कर दिया। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि मृतक ग्रामीण में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। बाहर से आया था। इसलिए सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पीएम कराई जाएगी।
Published on:
07 Apr 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
