
CG News: राजनांदगाव के रास्ते मवेशियों को महाराष्ट्र स्थित कट्टीपार ले जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों द्वारा माल वाहक व अन्य वाहनों में मवेशियों को भर कर कट्टीपार ले जाया जाता है। मंगलवार को चिचोला पुलिस ने मवेशियों को महाराष्ट्र के कट्टीपार ले जा रहे एक माल वाहक को कब्जे में लिया है। वाहन से 13 नग बछड़ा बरामद कर एक तस्कर को गिरतार किया है।
चिचोला चौकी प्रभारी नरेश बंजारे ने बताया कि मवेशी तस्कर व असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएक्स 1261 के चालक द्वारा मवेशियों को बिना चारा पानी के क्रुरता पूर्वक ठूंस ठूंसकर भरकर कत्लखाना काकोडी महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा है।
पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। इस दौरान आरोपी चालक पुलिस को देखकर मवेशियों से भरे वाहन को महाराजपुर बस्ती तरफ भागने लगा । पुलिस वाहन को घेराबंदी कर कब्जे में लिया। इस दौरान वाहन चालक आरोपी आकाश भारती उर्फ़ आसू पिता तुला राम निवासी वार्ड नंबर 2 नवागांव बजरंगपुर राजनांदगांव को पुलिस ने गिरतार कर लिया। वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन से 13 नग मवेशी बरामद की है।
Updated on:
16 Apr 2025 01:06 pm
Published on:
16 Apr 2025 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
